NATIONAL NEWS

ऑपरेशन क्लीन के तहत रेंज में आज फिर अपराधियों की धरपकड़

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

ऑपरेशन क्लीन के तहत हुई कार्यवाही
बीकानेर, 6 जून। महानिरीक्षक पुलिस, बीकानेर रेंज बीकानेर द्वारा 05 व 06 जून को रेन्ज के अधीनस्थ जिला बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व चूरू में टॉप-10 अपराधियों व वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु विशेष अभियान “ऑपरेशन क्लीन” चलाया जा रहा है। इस अभियान के दौरान सोमवार को रेन्ज में 25 स्थायी वारन्टियों, 121 गिरफ्तारी वारन्टियों, टॉप-10 अपराधियों में से 08 अपराधी, 02 भगौड़े (299 सीआरपीसी), अन्य मुकदमात मे वांछित 48 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। धारा 110 सीआरपीसी में कुल 54 व्यक्तियों तथा धारा 151 सीआरपीसी में 120 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है।
रेन्ज में आज आबकारी एक्ट में कुल 12 प्रकरण, एनडीपीएस एक्ट में कुल 06 प्रकरण दर्ज किये गये है। जिसमें जिला हनुमानगढ़ के पुलिस थाना गोलूवाला में 96000 नशीली गोलियां बरामद कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा 07 ग्राम स्मैक 07 ग्राम चिट्टा, 650 ग्राम अफीम, 120 नशीली गोलियां 01 किग्रा गांजा बरामद किया गया है। आर्म्स एक्ट में कुल 01 प्रकरण दर्ज किया गया है। एमवी एक्ट के तहत कुल 53 वाहनों को जब्त किया गया है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!