ऑफिशियल वेबसाइट पर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी:मल्टीपल-पेमेंट होने पर रिफंड की जाएगी अतिरिक्त राशि
सीट एक्सेप्टेंस फीस-एसएएफ को लेकर जोसा-2023 की ऑफिशियल वेबसाइट पर महत्वपूर्ण नोटिफिकेशन जारी किया गया। पेमेंट फेल होने की स्थिति में विद्यार्थी तय समय सीमा में दोबारा पेमेंट करें। यदि किसी एक गेट-वे से पेमेंट फेल हो रहा है तो दूसरे गेट-वे का इस्तेमाल करें। मल्टीपल पेमेंट होने की स्थिति में घबराने की आवश्यकता नहीं है।
नोटिफिकेशन से यह स्पष्ट है कि अतिरिक्त राशि रिफंड कर दी जाएगी। एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि सीट एक्सेप्टेंस फीस एसएएफ जमा होने के बाद ही डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। जोसा काउंसलिंग राउंड-1 के तहत आवंटित की गई आईआईटी तथा एनआईटी प्लस संस्थानों की बीटेक, इंटीग्रेटेड एमटेक तथा डुएल डिग्री सीटों पर ऑनलाइन रिपोर्टिंग के तहत सीट एक्सेप्टेंस फीस जमा कराने तथा डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूर्ण करने की 4 जुलाई अंतिम तिथि है। विद्यार्थियों को मंगलवार शाम 5 बजे यह प्रक्रिया पूर्ण करनी होगी।
Add Comment