NATIONAL NEWS

ऑल इंडिया मेयर कांफ्रेंस वाराणसी में आयोजित महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित भी होंगी शामिल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। आवासन एवं शहरी मामलात मंत्रालय द्वारा वाराणसी में 17 दिसंबर को न्यू अरबन इंडिया विषय पर आयोजित होने वाली ऑल इंडिया मेयर कांफ्रेंस में भाग लेने के लिए महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित रवाना हुई। वाराणसी के ट्रेड फैसिलेशन सेंटर में आयोजित होने वाली इस कांफ्रेंस में मुख्य अतिथि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवासन एवं शहरी मामलात मंत्री हरदीप सिंह पूरी तथा उत्तर प्रदेश नगरीय विकास मंत्री आशुतोष टंडन होंगे। पूरे देश भर से 150 से अधिक मेयर इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे । जहां अन्य शहरों में हुए नवाचारों और नवीन योजनाओं पर चर्चा एवं नए विचारों का आदान प्रदान होगा। विकास की दृष्टि से यह कांफ्रेंस अहम मानी जा रही है। देश के सभी प्रमुख शहरों के मेयर इस कांफ्रेंस में शामिल होंगे।
महापौर ने बताया की प्रधानमंत्री जी द्वारा केंद्र सरकार के माध्यम से ऑल इंडिया मेयर कांफ्रेंस का आयोजन किया जाना विकास की दृष्टि में सकारात्मक कदम है। अन्य राज्यों एवं देश के प्रमुख शहरों के मेयर एक मंच पर आकर अपने शहरों में किए नवाचार और परियोजनाओं पर चर्चा से बाकी शहरों को कार्य करने हेतु मार्गदर्शन तथा नई योजनाएं मिलती है। ऐसे में इस कांफ्रेंस के माध्यम से मेरी कोशिश रहेगी कि हमारे शहर के लिए कुछ नई परियोजनाएं ला सकूं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!