WORLD NEWS DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

कनाडा के खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने दी एयर इंडिया विमान को उड़ाने की धमकी, 19 नवंबर को लेकर सिखों को दी चेतावनी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

Air India Pannun Threat: खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत के खिलाफ अपनी गीदड़भभकी दी है। उसने 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमान को उड़ाने की धमकी दी है। इसके अलावा उसने सिखों से इस दिन एयर इंडिया के विमान में सफर न करने की अपील की है।

हाइलाइट्स

  • खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह ने भारत को धमकी दी है
  • पन्नू ने एयर इंडिया का विमान उड़ाने की धमकी दी है
  • इसके अलावा उसने सिखों से एयर इंडिया में यात्रा न करने की अपील की

ओटावा: खालिस्तान समर्थक आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक नया वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में पन्नू जो बातें कह रहा है वह डराने वाली हैं। गुरपतवंत सिंह पन्नू प्रतिबंधित संगठन सिख फॉर जस्टिस का नेता है। उसने एयर इंडिया विमान को 19 नवंबर को उड़ाने की धमकी दी है। वीडियो में पन्नू सिखों को संबोधित करते हुए कहता है कि आप एयर इंडिया के विमान से 19 नवंबर को सफर न करें। अगर ऐसा करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है।

पन्नू कहता है, ‘हम सिख समुदाय से एयर इंडिया के जरिए यात्रा न करने का आग्रह करते हैं। 19 नवंबर को वैश्विक नाकाबंदी होगी और हम एयर इंडिया को चलने नहीं देंगे। हम सिख समुदाय से कहते हैं कि वह 19 नवंबर से एयर इंडिया की सेवाओं का उपयोग न करें, क्योंकि यह आपके जीवन के लिए खतरा हो सकता है।’ इसके अलावा पन्नू ने इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 19 नवंबर को बंद करने की धमकी दी है। इसमें पन्नू अपने इरादों को बताते हुए कहता है कि 19 नवंबर वही है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल भी है।

हवाई अड्डे का नाम बदलने की धमकी

आतंकी पन्नू कहता है, ‘उस दिन (19 नवंबर) सिखों पर भारत के अत्याचार को दुनिया देखेगी और पंजाब के आजाद होने के बाद हवाई अड्डे के नाम बदला जाएगा। इस एयरपोर्ट का नाम बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखा जाएगा।’ बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बॉडीगार्ड थे। इन दोनों ने ही 31 अक्टूबर को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर फायरिंग की थी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।

पहले भी देता रहा है धमकी

इससे पहले भी गुरपतवंत सिंह पन्नू हमले की गीदड़भभकी दे चुका है। हमास के इजरायल पर हमले के बाद भी पन्नू ने एक वीडियो जारी किया था। इसमें उसने हमास की तरह भारत पर हमले की धमकी दी थी। हमास ने 7 अक्टूबर को इजरायल पर सैकड़ों रॉकेट दागे थे। पैराग्लाइडर के जरिए आतंकी इजरायल में घुसे और उन्होंने 1400 से ज्यादा इजरायली लोगों को मार दिया। हमास ने 240 से ज्यादा लोगों को बंधक बना लिया। पन्नू ने क्रिकेट स्टेडियम में भी बम धमाके की धमकी दी थी।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!