NATIONAL NEWS

करोड़पति निकला PHED का घूसखोर इंजीनियर:4 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा, घर में मिले 9 लाख रुपए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

करोड़पति निकला PHED का घूसखोर इंजीनियर:4 करोड़ की चल-अचल संपत्ति का खुलासा, घर में मिले 9 लाख रुपए

कोटा

एसीबी की टीम ने कोटा स्थित घर की तलाशी ली। - Dainik Bhaskar

एसीबी की टीम ने कोटा स्थित घर की तलाशी ली।

एसीबी की गिरफ्त में आया PHED का घूसखोर इंजीनियर अनिल कछवाहा करोड़पति निकला है। एसीबी की टीम ने घूसखोर के कोटा स्थित घर की तलाशी ली, जिसमें 9 लाख की नगदी सहित करोड़ों की चल-अचल संपत्ति का खुलासा हुआ है।

एडिशनल एसपी कोटा एसीबी विजय स्वर्णकार ने बताया- डूंगरपुर में ट्रेप के बाद एसीबी की टीम ने अनिल कछवाहा के कोटा महावीर नगर थर्ड इलाके स्थित आवास में सर्च किया। सर्च में 9 लाख 22 हजार नगदी मिले। इसके अलावा 1 करोड़ 87 लाख से अधिक के एफडीआर व बचत पत्र, 1 करोड़ 16 लाख कीमत के दो भूखंड के दस्तावेज, 88 लाख 32 हजार की रकम बैंक खातों में जमा सहित कुल 4 करोड़ 16 लाख से ज्यादा की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले है। इसके अलावा दो दर्जन के करीब बैंक अकाउंट का भी पता लगा है। जिनकी व लॉकर के बारें में जांच की जानी है। एसीबी इस मामले में अलग से आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज करेगी।

डूंगरपुर एसीबी की टीम ने मंगलवार को 2 लाख की रिश्वत लेते आरोपी अनिल कछवाहा को गिरफ्तार किया था।

डूंगरपुर एसीबी की टीम ने मंगलवार को 2 लाख की रिश्वत लेते आरोपी अनिल कछवाहा को गिरफ्तार किया था।

2 लाख की रिश्वत लेते डूंगरपुर एसीबी ने ट्रेप किया था

आरोपी अनिल कछवाहा वर्तमान में डूंगरपुर में जलदाय विभाग में अधीक्षण अभियंता पद पर पोस्टेड था। जो जल जीवन योजना मिशन में करवाए गए कामों के करीब 2 करोड़ 50 लाख के बकाया बिलों के भुगतान की एवज में परिवादी से 5 लाख रिश्वत की डिमांड कर रहा था। परिवादी की शिकायत पर डूंगरपुर एसीबी की टीम ने मंगलवार को 2 लाख की रिश्वत लेते आरोपी अनिल कछवाहा को गिरफ्तार किया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!