मध्य प्रदेश के सीधी जिले में भाजपा विधायक के खिलाफ खबर चलाने के कारण पत्रकारों को थाने में बुलाकर अर्धनग्न अवस्था में खड़ा कर दिया गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के सीधी जिले की पुलिस ने भाजपा विधायक के खिलाफ खबर लिखने के कारण पत्रकारों पर एफ आई आर दर्ज की है। स्थानीय पुलिस का कहना है कि इन पत्रकारों ने भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ला के खिलाफ ख़बरें चलाई थीं जिससे शुक्ला नाराज़ थे।उनके कहने पर सीधी पुलिस ने कनिष्क और उनके साथियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।पुलिस के अनुसार ये लोग फर्जी आईडी से भाजपा सरकार और विधायकों के खिलाफ लिखते और ख़बरें दिखाते हैं।
भाजपा विधायक के खिलाफ खबर लिखने के कारण पुलिस ने इन पत्रकारों को थाने में बुलाकर अर्धनग्न स्थिति में खड़ा कर दिया।
इन पत्रकारों में ज्यादातर यूट्यूब पर अपने चैनल चलाते हैं। इनमें से एक पत्रकार कनिष्क तिवारी
बघेली में अपने यूट्यूब चैनल पर खबरें चलाते हैं।उनके चैनल के सवा लाख सब्सक्राइबर हैं।

Add Comment