NATIONAL NEWS

कला, साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली तीन विभूतियों का सम्मान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare



बीकानेर 29 दिसम्बर। प्रेरणा प्रतिष्ठान बीकानेर के तत्वावधान में कला साहित्य एवं संस्कृति के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाली तीन विभूतियों का सम्मान समारोह का आयोजन रविवार को किया गया।संस्थान के अध्यक्ष प्रेमनारायण व्यास ने बताया कि नागरी भंडार स्थित राजमाता सुदर्शन कुमारी कला दीर्घा में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता सुप्रसिद्ध शिक्षाविद एवं समाजसेवी डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने की। समारोह के मुख्य अतिथि व्यंगकार-सम्पादक डॉ. अजय जोशी थे एवं कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि कवि -कथाकार राजेन्द्र जोशी रहे। व्यास ने बताया कि बिल्डर्स कला अनुरागी युवा संस्कृतिकर्मी चन्द्रप्रकाश व्यास को अमर कीर्ति शिखर सम्मान एवं खेल समीक्षक एवं लेखक आत्माराम भाटी को राजरत्न सम्मान तथा शिक्षाविद प्रोफेसर नरसिंह बिन्नाणी को सुंदर- सुरभि सम्मान से अतिथियों ने विभूषित किया। तीनों सम्मानित विभूतियों को अतिथियों ने अभिनंदन पत्र, शाल, स्मृति चिन्ह, श्रीफल एवं पुस्तकों का सेट भेंट कर सम्मान किया। अमर कीर्ति शिखर सम्मान में ₹ एक हजार एक सौ भी प्रदान किया गया।
अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि सम्मान हमारी प्राचीन परंपरा रही है, इस परंपरा को प्रेरणा प्रतिष्ठान वर्षों से आगे बढ़ा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी भी कार्यक्रम को निरंतर आयोजित करना बहुत मुश्किल होता है और प्रेरणा प्रतिष्ठान निरंतर शहर की विभूतियों को सदैव सम्मानित करता है।
मुख्य अतिथि डॉ. अजय जोशी ने कहा कि सम्मान व्यक्ति के उत्तरदायित्व एवं जिम्मेदारी को बढ़ाता है, वहीं आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित भी करता है।
विशिष्‍ट अतिथि राजेन्द्र जोशी ने कहा कि जिसका सम्मान किया जाता है उसको सम्मान का मान बनाए रखना चाहिए। जोशी ने कहा कि समाज के प्रति समर्पण भाव रखने वाले व्यक्तित्व का सही चयन किया गया है।
प्रारंभ में कार्यक्रम संयोजक राजाराम स्वर्णकार ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया तथा संस्था के अध्यक्ष प्रेम नारायण व्यास ने संस्था की गतिविधियों की जानकारी दी तथा अभिनंदन पत्र एवं बहुमान पत्रों का वाचन संजय पुरोहित, डॉ. नासिर जैदी ,राजाराम स्वर्णकार, कासिम बीकानेरी, जुगल किशोर पुरोहित एवं विपल्व व्यास ने किया। सरस्वती वंदना जुगल किशोर पुरोहित ने प्रस्तुत की। कार्यक्रम के अंत में दीपक व्यास ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राजा सांखी ने किया। कार्यक्रम में अब्दुल शकूर सिसोदिया, ओमप्रकाश बोड़ा, बी.एल. नवीन ,अलका व्यास, उमाकांत व्यास, डाॅ.कृष्णा आचार्य, सुनील मोदी, गिरिराज पारीक, इसरार हसन कादरी, डॉ. जगदीश दान बारहठ, डॉ. मोहम्मद फारूक चौहान, लक्ष्मीनारायण व्यास, गिरिराज व्यास, डॉ. प्रणव व्यास, हरिकिशन व्यास, असद अली असद, राजेश मेहता एवं सुंदरलाल खत्री सहित अनेक लोग उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!