NATIONAL NEWS

कल का हॉलिडे रद्द, शनिवार को भी कर सकेंगे ट्रेडिंग, छुट्टी के दिन शेयर मार्केट खुलने की वजह क्या?

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कल का हॉलिडे रद्द, शनिवार को भी कर सकेंगे ट्रेडिंग, छुट्टी के दिन शेयर मार्केट खुलने की वजह क्या?

Stock Market Saturday Trading: नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) 20 जनवरी 2024 यानी, कल शनिवार को भी खुलेगा। इस दौरान दो स्पेशल लाइव ट्रेडिंग सेशन होंगे। डिजास्टर रिकवरी साइट को टेस्ट करने के लिए ऐसा किया जा रहा है। नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज और बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज ने जानकारी दी है कि इस हफ्ते शनिवार यानी कल भी शेयर बाजार खुला रहेगा। स्‍पेशल सेशन के दौरान इन्‍वेस्‍टर्स ट्रेडिंग कर सकते हैं।

stock market

नई दिल्ली: शेयर बाजार में ट्रेडिंग करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर है। दरअसल, कल यानी शनिवार को भी शेयर बाजार में स्पेशल ट्रेडिंग होगी। शनिवार और रविवार को शेयर मार्केट बंद होता है। लेकिन इस वीकेंड ऐसा नहीं है। शनिवार को स्टॉक एक्सचेंज डिजास्टर रिकवरी (DR) साइट का ट्रायल करने के लिए स्टॉक मार्केट खुला रहेगा। कल दोनों स्‍टॉक एक्‍सचेंजों, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर छोटे-छोटे सेशन में कारोबार होगा। मगर रविवार को शेयर बाजार बंद रहेगा।

प्रमुख शेयर बाजार बीएसई और एनएसई बड़े व्यवधान या अवरोध से निपटने की अपनी तैयारियों की जांच करने के लिए शनिवार को इक्विटी और शेयर वायदा और विकल्प खंड में विशेष कारोबारी सत्र आयोजित करेंगे। विशेष ‘लाइव’ कारोबारी सत्र में प्राथमिक साइट (पीआर) से ‘डिजास्टर रिकवरी’ (बाधाओं से निपटने की क्षमता) साइट पर कारोबार के बीच में बदलेगा। एक्सचेंजों ने कहा कि दो सत्र होंगे, जिनमें पहला पीआर से सुबह 9.15 बजे से 10 बजे तक, और दूसरा डीआर साइट से सुबह 11.30 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक चलेगा। विशेष सत्र के दौरान, उपलब्ध वायदा एवं विकल्प उत्पादों समेत सभी प्रतिभूतियों का अधिकतम मूल्य दायरा पांच प्रतिशत होगा। पहले से ही दो प्रतिशत या उससे कम मूल्य दायरे में मौजूद प्रतिभूतियां संबंधित दायरे में उपलब्ध रहेंगी।

बीएसई और एनएसई ने अलग-अलग अधिसूचनाओं में कहा, ‘एक्सचेंज 20 जनवरी 2024 शनिवार को इक्विटी और इक्विटी वायदा एवं विकल्प खंड में प्राथमिक साइट (पीआर) से ‘डिजास्टर रिकवरी’ (डीआर) पर कारोबार के दौरान जाने के साथ एक विशेष ‘लाइव’ कारोबारी सत्र आयोजित करेगा।’
जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य बाजार रणनीतिकार आनंद जेम्स ने कहा कि निवेशकों को यह जानकर अच्छा लगेगा कि शनिवार का कारोबार कई कारणों से अलग होगा।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!