*कश्मीर में एक और टारगेट किलिंग:राजस्थानी बैंक मैनेजर की बैंक में घुसकर हत्या, 3 दिन पहले टीचर को मारी थी गोली*
कश्मीर में आतंकवादियों ने एक और टारगेट किलिंग को अंजाम दे दिया है। राजस्थान के रहने वाले बैंक मैनेजर को गुरुवार को कुलगाम में बैंक में घुसकर गोली मार दी। 3 दिन पहले कुलगाम में ही एक टीचर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।इलाकाई देहाती बैंक के अधिकारियों ने कहा कि मोहनपोरा ब्रांच में विजय कुमार को आतंकवादियों ने गोली मारी। नाजुक हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। आतंकवादियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।

*3 जून को अमित शाह करेंगे हाईलेवल मीटिंग*
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जम्मू-कश्मीर की स्थिति की समीक्षा करने के लिए 3 जून को नई दिल्ली में हाई लेवल मीटिंग करेंगे। इसमें जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा,एनएसए अजीत डोभाल भी शामिल रहेंगे। शाह पिछले महीने भी कश्मीर को लेकर रिव्यू मीटिंग की थी।

*एक महीने में 6 टारगेट किलिंग*
जम्मू-कश्मीर में एक महीने में 6 टारगेट किलिंग का मामला सामने आया है। 12 मई बडगाम में राहुल भट्ट (सरकारी कर्मचारी), 13 मई को पुलवामा में रियाज अहमद ठाकोर (पुलिसकर्मी), 24 मई को सैफुल्लाह कादरी (कांस्टेबल), 25 मई को अमरीन भट्ट (टीवी आर्टिस्ट) और 31 मई को कुलगाम में रजनी बाला (टीचर) की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी।
*अनुच्छेद 370 हटने के बाद निशाने पर हिंदू*
गृह मंत्रालय ने सदन में बताया कि अगस्त, 2019 से मार्च, 2022 तक, 4 कश्मीरी पंडितों और 14 /हिन्दू और गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या हो चुकी है। अगस्त में केंद्र सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाया था।

Add Comment