NATIONAL NEWS

‘क़लम की खनक’ साहित्यिक संस्थान द्वारा 500 महिलाओं को “सशक्त महिला कनक सम्मान ” 2023 से अलंकृत :

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

‘क़लम की खनक’ साहित्यिक संस्थान द्वारा 500 महिलाओं को “सशक्त महिला कनक सम्मान ” 2023 से अलंकृत :

गुवाहाटी (असम) की संस्थान क़लम की खनक साहित्य सृजन ग्लोबगल (पंजी.) द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में संस्था की संस्थापिका एवं अध्यक्षा के तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों में अपना योगदान दे रही करीब 500 महिलाओं को प्रोत्साहित हेतु राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर संस्था द्वारा महिलाओं को सम्मानित किया गया । गौरतलब है कि
इस सम्मान सत्र में कई दिग्गज हस्तियाँ भी शामिल थी, फ़िल्म इंडस्ट्री, डॉक्टर, लेखिका , कवयित्री , योग गुरु, पत्रकार,चिकित्सक,प्रिफेसर ,संगीतकार ,गीतकार, छोटे पर्दे के कलाकार आदि, समाज के हर वर्ग से यहाँ तक कि आदिवासी महिलाएँ जो दक्षिण में विभिन्न क्षेत्रों में अपना सहयोग दे रही है, को भी सम्मानित करने का गौरव प्राप्त हुआ ।
अध्यक्षा कनक लता ने अपने व्यक्तव्य में कहाँ कि यह सम्मान सत्र हमारा प्रथम प्रयास था आगे भी हम अनेक कार्यक्रमो के माध्यम से महिलाओं को प्रोत्साहित करते रहेंगे । अंत में कार्यक्रम का सफलतम समापन हेतु सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया ।।
सम्मान सत्र का यह कार्यक्रम ऑनलाइन रखा गया था जिसमे डिजिटल प्रमाणपत्र वितरित किए गए । ‘सशक्त महिला कनक’ सम्मान से अलंकृत हो कर सभी महिलाएँ गदगद थी तथा कार्यक्रम की सहराना की।
इस पूरे कार्यक्रम के दौरान क़लम की खनक संस्थान की सह संयोजिका पूनम तलेसरा एवं सह प्रभारी हिमांशु जैन ने पूरे कार्यक्रम के दौरान अपनी जिम्मेदारी का निर्वाह कर पूर्ण सहयोग दिया ।।
शनिवार को “नारी तू नारायणी” नारी शक्ति पर विशेष काव्य गोष्ठी क़लम की खनक पेज पर निर्धारित है।।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!