DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS

कांग्रेस की बाड़ेबंदी में मंत्री गोविंद मेघवाल को SOPU गैंग के नाम से धमकी भरा फोन, 70 लाख देने की रखी डिमांड

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कांग्रेस की बाड़ेबंदी में मंत्री गोविंद मेघवाल को SOPU गैंग के नाम से धमकी भरा फोन, 70 लाख देने की रखी डिमांड
बीकानेर: ताज अरावली रिसोर्ट उदयपुर में कांग्रेस (Congress) विधायकों की बाड़ेबंदी के बीच मंत्री गोविंद मेघवाल (minister Govind Meghwal) को धमकी (threat) भरा फोन आने की जानकारी सामने आई है. SOPU गैंग के नाम से 70 लाख रुपए की मांग कर मंत्री और उनके परिवार को धमकी दी गई है. वहीं डिमांड पूरी नहीं होने पर जान से मारने की धमकी दी गई है.
SOPU गैंग के नाम से फोन कर दी गई धमकी में कहा गया है कि आपके बेटा-बेटी बिना सुरक्षा ही घूमते हैं. इधर, सरकार ने इस पूरे मामले को गंभीरता से लिया है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने DG को गंभीरता से तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही SOG और बीकानेर पुलिस भी अलर्ट मोड पर किया गया है. मामले को लेकर आईजी ओमप्रकाश मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

मंत्री मेघवाल ने कहा- पुलिस अपना काम कर रही है मैं डरने वाला नहीं हूं
इसके अलावा श्रीगंगानगर पुलिस से भी इनपुट मिलने की जानकारी सामने आ रही है. एसपी श्रीगंगानगर और एसपी बीकानेर भी सक्रिय हो गए हैं. कॉल करने वाले की आइडेंटीफाई करने की खबर आ रही है. हालांकि सुरक्षा कारणों से पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रही है. वहीं इस पूरे प्रकरण पर मंत्री मेघवाल ने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है मैं डरने वाला नहीं हूं.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!