GENERAL NEWS

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. भवानीशंकर शर्मा की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति संस्थान द्वारा कार्यक्रम आयोजन…

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर 30 द्विसम्बर 2024, बीकानेर के प्रथम निर्वाचित महापौर एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता स्व. भवानीशंकर शर्मा की सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति संस्थान द्वारा आज प्रातः 11.30 बजे गंगा जुबली पिंजरा प्रोल लक्ष्मीनाथ मन्दिर परिसर में गाय माता को गुड एवं चारा दिया गया। इस अवसर पर प्रार्थना सभा का अयोजन रखा गया। स्वर्गीय भवानी शंकर शर्मा को श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजली अर्पित की गई।

स्वर्गीय भवानीशंकर शर्मा के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालने के लिये श्रद्वामयें स्मरण कार्यक्रम में पूर्व कांग्रेस पार्षदों, सामाजिक कार्यकताओं एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता उपस्तिथ रहे, सभी वक्ताओं ने अपने विचार प्रकट करते हुए कहा कि “मवीनी भाई गरीबों एवं कमजोर वर्ग के लोगो के हितैषी थे, उन्होने जीवन पर्यन्त समाज सेवा एवं कांग्रेस पार्टी की सेवा निष्ठा पूर्वक की।

कार्यक्रम संयोजक राजेन्द्र कुमार आचार्य ने बताया कि स्व. शर्मा राजनैतिक विचारधारा के साथ धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति भी थे। गाय माता की सेवा कृरत्ताः गुड, चारा, रोटी देना उनका दैनिक कार्य था। श्री आचार्य ने कहा कि स्वर्गीय भवानी भाई सर्वहारा वर्ग के नेता थे वे किसी एक जाति यो समाज से बंधे हुए नही थे. इसी कारण उनकी स्मृति में यह कार्यकम लगातार सातवें वर्ष, जनकी स्मृति को अक्षुण बनाये रखने के लिये आयोजित किया जा रहा है। इसार कार्यकत में वरिष्ठ कांग्रेस नेता डा बुलाकी शर्मा पूर्व पार्षद गोपाल पुरोहित, श्रीमती रेखा चौधरी एडवोकेट विनोदः शर्मा, होलसेल भण्डार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र व्यास, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मंटू महाराज जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अरिवन्दः मिढ़ा प्रेरणा प्रतिष्छात्त के अध्यक्षः प्रेमः व्यास, समाज सेवी निर्मल शर्मा, गो सेवक मनु शर्मा, ऑग शर्मा, रामरतन आचार्य, गिरीराजः श्रीमाली चन्द्र शर्मा, नीरज सोलंकी, राजेद्र व्यास, आनन्दा आचार्य एवं जयकिशन उपस्थित रहे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!