बीकानेर।नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन में शिरकत कर हनुमानगढ़ की ओर जाते हुए कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने आज बीकानेर में रात्रि विश्राम किया। इस अवसर पर सर्किट हाउस में मौजूद पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि नागौर के परबतसर में किसान सम्मेलन सफल रहा। इसमें ज्वलंत मुद्दों को लेकर बड़ी संख्या में किसानों ने अपनी बात को रखा। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने वादा किया था कि किसानों की आमदनी को दुगना करेंगे परंतु 3 काले कानूनों के साथ उन्होंने किसानों की स्थिति को और बदतर बना दिया। किसानों की शहादत के बाद आखिर केंद्र को हार माननी पड़ी और काले कानून को वापस लेना पड़ा, बावजूद इसके आज खाद, बीज, यूरिया, पेट्रोल इत्यादि के दाम बढ़ गए हैं।जिससे किसान को चौतरफा मार झेलनी पड़ रही है।इसी मुद्दे को लेकर किसानों में देशभर में व्यापक आक्रोश देखा जा रहा है तथा कांग्रेस इस मुद्दे पर देशभर के किसानों को एकत्रित कर उनकी मांगों के लिए आंदोलन चला रही है।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने 18 दिन राजस्थान में बिताए और भारत जोड़ो यात्रा में केवल राजस्थान में 350 किलोमीटर की यात्रा की । यह यात्रा देश को एकता और मजबूती का संदेश देकर प्रारंभ की गई है। उन्होंने कहा कि इसी तर्ज पर आगामी 26 जनवरी से कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी के नेतृत्व में हाथ से हाथ जोड़ो कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें ब्लाक, जिला एवं प्रदेश स्तर पर जनता को संगठित कर आंदोलन चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी अनेक राज्यों की राजधानी का दौरा करेंगी जिसमें राजस्थान की राजधानी जयपुर भी शामिल है ।
उन्होंने विश्वास जताया कि राजस्थान में पुरानी परिपाटी को तोड़ते हुए 5 साल भाजपा और 5 साल कांग्रेस की जगह एक बार पुनः कांग्रेस सरकार वापसी करेगी। यह सरकार, संगठन और नेताओं के एक साथ समन्वय से स्थापित होगी। भारत जोड़ो यात्रा के विषय में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि समाज में बढ़ती कड़वाहट और प्रतिशोध के खिलाफ तथा महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को लेकर यह यात्रा आयोजित की गई है। पेपर लीक प्रकरण के विषय में पूछने पर उन्होंने कहा कि जनता और नौजवानों की विश्वास को एक बार फिर से स्थापित करना पड़ेगा।बीकानेर के संदर्भ में पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग साढ़े 6 साल के उनके पार्टी अध्यक्ष के कार्यकाल में कांग्रेस हाशिए से उठकर पुनर्स्थापित हुई है। उन्होंने कहा कि नहरी क्षेत्र में अब बीकानेर,चूरू,हनुमानगढ़ गंगानगर इत्यादि के किसानों के लिए भी कांग्रेस कार्य करने को प्रतिबद्ध है।














Add Comment