NATIONAL NEWS

*कानून व्यवस्था की चाक चौबंदी और नशे के खिलाफ पुलिस महकमा रहा अलर्ट पर, चप्पे चप्पे पर की तैनाती,देखे वीडियो*

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
कानून व्यवस्था की चाक चौबंदी,नशे के खिलाफ #बीकानेर पुलिस महकमा रहा अलर्ट पर,चप्पे चप्पे पर की तैनाती

शहर में एकाएक चौक-चौराहों में नजर आई पुलिस तो मचा हड़कंप
बीकानेर। पुलिस का स्पॉट टाइम परखने तथा असामाजिक गतिविधियों पर रोक लगाने के उद्देश्य से जिला पुलिस की ओर से शहर में नाकाबंदी की गई। इस दौरान प्रमुख चौराहों, मोहल्लों व गेटों पर पुलिस दलों ने नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग की। इस दौरान पुलिस के आलाधिकारी सहित सभी थानों के थानाधिकारी व जवान मौजूद रहे। आई ओमप्रकाश सादुल सिंह सर्किल पर मौजूद रहे। इनके साथ एसपी तेजस्वनी गौतम, सीओ सिटी दीपचंद सहारण, सीओ सदर शालिनी बजाज सहित पुलिस के जवान तैनात रहे। जिन्होनें आने जाने वाले दुपहिया, तिपहिया व चौपहिया वाहनों की तलाशी ली। इस मौके पर आईजी ने बताया कि शहर में 45 स्थानों पर एक साथ यह नाकेबंदी की गई है। जिसकी सूचना किसी भी पुलिसकर्मी को नहीं होती। इसमें यह देखा जाता है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस कितनी देर में पहुंचती है। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस तरह की नाकाबंदी की जाएगी उसमें भी गोपनीयता बरती जाएगी। नाकाबंदी के दौरान कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गये। वहीं बिना कागजात व नंबर प्लेट वाली गाडियों को सीज भी किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!