DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

किम जोंग ने आर्म्स फैक्ट्री में राइफल चलाई:क्रूज मिसाइल डेवलपमेंट देखा, कहा- जंग के लिए हथियारों को आधुनिक बनाओ

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

किम जोंग ने आर्म्स फैक्ट्री में राइफल चलाई:क्रूज मिसाइल डेवलपमेंट देखा, कहा- जंग के लिए हथियारों को आधुनिक बनाओ

तानाशाह किम जोंग उन हथियार और मिसाइल बनाने वाली फैक्ट्रियों का दौरा किया। - Dainik Bhaskar

तानाशाह किम जोंग उन हथियार और मिसाइल बनाने वाली फैक्ट्रियों का दौरा किया।

नॉर्थ कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन गुरुवार से शनिवार तक हथियार बनाने वाली फैक्ट्रियों का दौरा किया। इनमें वो फैक्ट्री भी थीं जहां क्रूज मिसाइल और एरियल वेपेन बनाए जाते हैं। इस दौरान तानाशाह खुद हाथ में बंदूक पकड़कर फायर करते नजर आए।

किम ने सुपर लार्ज-कैलिबर मल्टीपल रॉकेट लॉन्चर और ट्रांसपोर्टर-इरेक्टर-लॉन्चर के लिए गोले बनाने वाली फैक्ट्रियों का भी निरीक्षण किया। KCNA के मुताबिक, किम ने कहा कि युद्ध की तैयार के लिए सबसे जरूरी छोटे हथियारों का आधुनिकीकरण है।

इस तस्वीर में किम जोंग खुद बंदूक से फायर करते नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीर में किम जोंग खुद बंदूक से फायर करते नजर आ रहे हैं।

किम ने कहा- प्रोडक्शन बढ़ाकर हथियारों की क्रांति लाएं
किम ने देश की सुरक्षा के लिए हथियारों का प्रोडक्शन बढ़ाने पर जोर दिया। किम ने अलग-अलग तरह के एडवांस्ड स्ट्रैटेजिक वेपेन को भी बनाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा हथियार बनाकर क्रांति लानी है। एक्सपर्ट्स् के मुताबिक, किम आमतौर पर इस तरह हथियारों की फैक्ट्री का दौरा नहीं करते हैं।

फैक्ट्री का निरीक्षण करते किम की तस्वीरें…​​​​​

विक्ट्री डे परेड पर मिसाइलों के साथ किया था शक्ति प्रदर्शन
इससे पहले विक्ट्री डे के मौके पर नॉर्थ कोरिया में मिलिट्री परेड का आयोजन किया गया था। इस परेड में परमाणु क्षमता वाली मिसाइलों के साथ नए ड्रोन्स और कई बैलिस्टिक मिसाइलें दिखाई गई थीं। इनमें अमेरिका तक वार करने में सक्षम ह्वासोंग-17 और 18 को भी शामिल किया गया था।

नॉर्थ कोरिया के विक्ट्री डे सेलिब्रेशन में रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगु और चीन का एक डेलीगेशन भी शामिल हुआ था। इस दौरान किम जोंग ने रूस के रक्षा मंत्री सर्गेई शोइगू से मुलाकात की थी और दोनों नेताओं के बीच सैन्य मसलों और सुरक्षा को लेकर चर्चा हुई थी।

इसके बाद रक्षा मंत्री शोइगू ने भी स्पीच दी थी। उन्होंने कहा था कि नॉर्थ कोरिया की आर्मी दुनिया की सबसे ताकतवर आर्मी बन गई है। शोइगु ने नॉर्थ कोरिया की डिफेंस ऐग्जीबिशन में बैलिस्टिक मिसाइलें और दूसरे अहम हथियार भी देखे थे।

तस्वीर नॉर्थ कोरिया के मिलिट्री परेड में दिखाई गई मिसाइलों की है।

तस्वीर नॉर्थ कोरिया के मिलिट्री परेड में दिखाई गई मिसाइलों की है।

सॉलिड फ्यूल ICBM की टेस्टिंग की
बता दें कि हाल ही में नॉर्थ कोरिया ने पहली सॉलिड फ्यूल वाली इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) की टेस्टिंग की थी। इसके अलावा वो स्पाई सैटेलाइट के साथ कई दूसरी मिसाइल और रॉकेट लॉन्चर्स की भी टेस्टिंग की थी। इस बीच अमेरिका ने लगातार नॉर्थ कोरिया पर रूस को जंग के लिए हथियार देने का आरोप लगाया है।

नॉर्थ कोरिया ने दिखाए थे परमाणु हथियार
इससे पहले मार्च में नॉर्थ कोरिया ने कई इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) सहित दूसरी मिसाइलों की टेस्टिंग की थी। देश ने पहली बार अपने परमाणु हथियार दुनिया के सामने पेश किए थे। इस दौरान नॉर्थ कोरिया ने और भी खतरनाक परमाणु हथियार बनाने की बात कही थी।

न्यूक्लियर एक्सपर्ट्स का मानना है कि नॉर्थ कोरिया के हथियार बेशक छोटे हैं फिर भी इन्हें इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइलों पर लगाकर अमेरिका और साउथ कोरिया में तबाही मचाई जा सकती है। सियोल नेशनल यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर क्यून सू के मुताबिक ने कहा था को पहली बार ऑफिशियली दिखाए गए नॉर्थ कोरिया के परमाणु हथियार 2016 के मुकाबले बड़े हैं। इससे परमाणु हथियार बनाने में उनकी तरक्की साफ दिख रही है।

फुटेज 13 जुलाई को लॉन्च की गई नॉर्थ कोरिया की इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की है।

फुटेज 13 जुलाई को लॉन्च की गई नॉर्थ कोरिया की इंटर कॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल की है।

प्रतिबंध के बावजूद मिसाइल टेस्टिंग कर रहा नॉर्थ कोरिया
संयुक्त राष्ट्र यानी UN ने नॉर्थ कोरिया पर परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों की टेस्टिंग को लेकर प्रतिबंध लगाए हैं। आसान शब्दों में कहें तो नॉर्थ कोरिया परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों का परीक्षण नहीं कर सकता है। इसके बावजूद लगातार मिसाइल टेस्ट किए जा रहे हैं।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!