NATIONAL NEWS

“केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं का केंद्र बिंदु है गरीब”-  सांसद अर्जुनराम मेघवाल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

*एसकेआरएयूः “गरीब कल्याण सम्मेलन” कार्यक्रम में 620 किसान किसान जुटे*

*“केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं का केंद्र बिंदु है गरीब”-  सांसद श्री अर्जुनराम जी मेघवाल*

“केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं का केंद्र बिंदु है गरीब”-  सांसद श्री #अर्जुनराममेघवाल  #bikaner

बीकानेर, 31 मई। बीकानेर के विभिन्न गांवों से आए लगभग 620 किसानों ने स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय के ऑडिटोरियम (विद्या मंडप) में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में आयोजित केंद्रीय मंत्रालयों के एक वृहद संयुक्त कार्यक्रम “गरीब कल्याण सम्मेलन” को बड़े एलईडी स्क्रीन पर देखा। कृषि विज्ञान केंद्र बीकानेर द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय सांसद व संसदीय कार्य और संस्कृति राज्य मंत्री भारत सरकार श्री अर्जुनराम जी मेघवाल ने कहा की केंद्र सरकार की समस्त योजनाओं का केंद्र बिंदु है गरीब। चाहे उज्जवला योजना हो जाए शौचालय हो जिसका भी लाभ मिला है, वह गरीब को सीधे सीधे तौर पर मिला है और यह सब प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की प्रयासों से ही संभव हो पाया है। इस दौरान उन्होंने कोविड-19 खाने की परेशानी से लेकर वैक्सीनेशन सुरक्षा की उपलब्धियों को भी बताया। उन्होंने कहा कि  पीएम योजनाओं से लाभार्थियों को लाभ मिल रहा है और समानता की तरफ बढ़ रहे है। जिस तरह से बिजली व गैस, आज अमीर और गरीब दोनों के पास है इससे समानता का भाव पैदा होता है। उन्होने कहा की 2014 में 18000 गांव में बिजली नहीं थी और अब देश के हर गांव बिजली है। समस्त घरों व ढाणियों में बिजली पहुंची है। आज का उत्सव गरीब कल्याण उत्सव है। केंद्र सरकार ने की टेक्नोलॉजी का उपयोग कर गरीबों की सुख सुविधाओं का लाभ गरीब को ही मिले यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया है। फसल बीमा योजना पर चर्चा के साथ-साथ बीमा के फायदे भी बताएं। केंद्र सरकार द्वारा रेहडी वालों के लिए है कोर्स के लिए सब्जी वालों के लिए योजना की बात करी। और संबोधन में केंद्र सरकार के प्रयासों से आए परिवर्तन और विकास को दर्शाया। भारत की विश्व पटल पर मजबूत पहचान और केंद्र सरकार की उपलब्धियों को किसानों से अवगत कराया।

निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ सुभाष चंद्र ने बताया की प्रधानमंत्री श्री मोदी ने शिमला में 9 विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों व विभागों द्वारा संचालित 16 योजनाओं व कार्यक्रमों के लाभार्थियों से वीडियो कांफ्रेंसिंग द्वारा संवाद किया और 10 करोड़ से ज्यादा किसानों को 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की पीएम किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी भी। यह देशव्यापी कार्यक्रम  राज्यों की राजधानियों, जिला मुख्यालयों और कृषि विज्ञान केंद्रों (केवीके) में भी कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह सम्मेलन देश में अब तक का सबसे बड़ा एकल कार्यक्रम था जिसमें समस्त जिलों में राष्ट्रव्यापी संवाद हुआ व प्रधानमंत्री श्री मोदी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण व शहरी दोनों), जल जीवन मिशन एवं अमृत, प्रधानमंत्री स्वानिधि योजना, वन नेशन-वन राशन कार्ड, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत पीएम जनआरोग्य योजना, आयुष्मान भारत हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों के साथ योजनाओं/ कार्यक्रमों से उनके जीवन पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे में बातचीत की।

          कार्यक्रम की शुरुआत में डॉ सुभाष चन्द्र ने मुख्य अतिथि श्री अर्जुनराम जी मेघवाल केंद्रीय राज्य मंत्री को बुके, साफा व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया और  विशिष्ट अतिथि डॉ ए साहू निदेशक अनुसंधान केंद्र बीकानेर का स्वागत अनुसंधान निदेशक डॉ पी एस शेखावत ने किया। निदेशक अनुसंधान डॉ पी एस शेखावत ने विश्वविद्यालय की विभिन्न योजनाओं एवं विभिन्न अनुसंधान शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के बारे में बताया। विशिष्ट अतिथि ए साहू ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम के शुभारंभ से पहले कृषि वैज्ञानिक संवाद से प्रारंभ हुआ, दूरदराज से आए किसानों ने डॉ एस पी सिंह वैज्ञानिक शस्य विज्ञान, डॉ  केशव मेहरा कीट विज्ञानी, डॉ राजेंद्र सिंह राठौड़ उद्यानिकी, डॉ दाताराम निदेशक ने थार शोभा खेजड़ी पर दिये गए व्याख्यानों का लाभ उठाया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किए गए और कार्यक्रम के अंत डॉ एस पी सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष कृषि विज्ञान केंद्र द्वारा धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया गया।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!