केंद्र सरकार की रोजगार सृजन की दिशा में पहल के तहत बीकानेर में भी संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के द्वारा 44 युवाओं को विभिन्न विभागों में दिए गए नियुक्ति पत्र




बीकानेर। केंद्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के प्रथम वर्ष में दस लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना का प्रथम चरण आज बीकानेर में संपन्न हुआ। 
भारत के 50 स्थानों पर एक साथ आयोजित हो रहे इन कार्यक्रमों की कड़ी में बीकानेर में भी कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल उपस्थित रहे। केंद्र सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के प्रथम वर्ष में दस लाख लोगों को रोजगार देने का जो उद्देश्य रखा गया है ।उसके तहत आज संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बीकानेर में 44 युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे। इस अवसर पर विशेष बातचीत में संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने बताया कि संपूर्ण देश में प्रत्येक वर्ष के प्रत्येक महीने की 1 तारीख तय की जाएगी जिसके तहत प्रथम वर्ष में दस लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। इसी कड़ी में आज जयपुर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव जोधपुर में गजेंद्र सिंह शेखावत तथा बीकानेर में उनकी उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम से भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी भी वर्चुअल माध्यम से युवाओं से रूबरू हुए। बीकानेर के रेलवे ऑडिटोरियम में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में रेलवे डीआरएम राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि यह भारत सरकार का एक नवाचार है जिसके तहत पूरे हिंदुस्तान भर में 50 स्थानों पर ऐसे रोजगार मेलों का आयोजन किया जा रहा है ।इसके तहत आज बीकानेर में केंद्र सरकार के छः विभागों में जिनमें रेलवे, डाक विभाग, तीन बैंक तथा बीएसएफ शामिल है, इनमें 44 युवाओं को आज नियुक्ति पत्र दिए गए हैं । कार्यक्रम में पधारे बीएसएफ बीकानेर सेक्टर के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने बताया कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत आज बीकानेर में तीन सब इंस्पेक्टर और 2 कांस्टेबलों को बीएसएफ में नियुक्ति दी गई है। जबकि इसी प्रकार जयपुर में आयोजित कार्यक्रम में 34 सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबलों को बीएसएफ में नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। उन्होंने इसे भारत सरकार की अनूठी पहल बताते हुए कहा कि इससे युवाओं के मनोबल में वृद्धि होगी।
कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र लेने वाले प्रताप सिंह ने बताया कि उन्हें बीकानेर डिवीजन में जूनियर इंजीनियर के पद पर नियुक्ति पत्र मिला है तथा उन्होंने इस योजना को भारत के युवाओं के लिए बहुत महत्वपूर्ण कदम बताया। नर्सिंग स्टाफ में शामिल हुए प्रियंका ने सरकार की ओर से रोजगार की दिशा में इस कदम को एक नवीन पहल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। टेक्नीशियन के पद पर नियुक्त होने वाले ऋषभ सहगल ने कहा कि सरकार के यह प्रयास सराहनीय है। एसएससी के माध्यम से पीए के पद पर सेलेक्ट होने वाली सिमरन बानो एवं विकास पारीक में इस नवाचार के लिए केंद्र सरकार का शुक्रिया व्यक्त किया । नियुक्ति पत्र पाने वाली शिखा सिंह ने कहा कि कोविड के बाद छाई निराशा इस प्रकार के नवाचारों के माध्यम से दूर होगी तथा युवाओं में फिर से उत्साह का संचार होगा।











 
							 
							

Add Comment