NATIONAL NEWS

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में “अन्नक्षेत्र” और नवनिर्मित “कॉलेज ऑफ ऑडियोलॉजी” सहित अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गृह मंत्रालय

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में “अन्नक्षेत्र” और नवनिर्मित “कॉलेज ऑफ ऑडियोलॉजी” सहित अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया

श्री अमित शाह ने मोटी भोयण (कलोल) में कैंसर जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कलोल टाउन हॉल के निकट रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया

कलोल विेधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये से अधिक के 110 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है, हालांकि मूल्य की दृष्टि से ये विकास कार्य बहुत छोटे-छोटे दिखते हैं परंतु इन कार्यों से आज 34 गाँवों के लोगों की छोटी छोटी तकलीफ़ों का निवारण हो रहा है

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चार राज्यों में हमारी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है

यह प्रचंड विजय देश की जनता के मोदी जी पर अटूट विश्वास और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार की नीतियों,रीतियों और कार्यक्रमों की जनस्वीकृति की परिचायक है

यह प्रचंड विजय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भारत को पूरी दुनिया में सुरक्षित,समृद्ध और यशस्वी बनाने के लिए जारी अभियान पर जनता की मोहर है

श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 7 अक्तूबर 2001 से, पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में यह यात्रा शुरू की और आज तक यह यात्रा अविरत रूप से निरंतर जारी है

मोदी जी नए विचारों,योजनाओं और लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए रोज 24 में से 18 घंटे काम करते हैं

मैंने मोदी जी को नज़दीक से काम करते देखा है, वे बिना किसी अवकाश के शनिवार और रविवार सहित सातों दिन अहर्निश रूप से भारत की जनता के कल्याण के लिए कार्य करते हैं और इसी वजह से चार राज्यों में हमारी पार्टी को प्रचंड लोकप्रियता मिली है

श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के विकास में सर्वस्पर्शीय और सर्वसमावेशक विकास की एक नई कल्पना शुरू की

पहले गुजरात में शाम होते ही बिजली गुल हो जाती थी लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गाँवों में 24 घंटे बिजली पहुँचाकर देशभर को आश्चर्यचकित कर दिया था

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में संपूर्ण समस्याओं का निवारण कर आयुष्मान भारत योजना शुरू की है जिसके तहत देश के गरीब और अमीर,शहरी या ग्रामीण,प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता भारत सरकार करती है

देशभर में करोड़ों गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना कार्ड दिए गए हैं और आज श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार उनके इलाज का पाँच लाख रूपये तक का खर्च वहन करती है

आज गांधीनगर ज़िले में ही 3,44,000 से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का फ़ायदा मिल रहा है, गांधीनगर ज़िले में 11,000 से अधिक लोगों के इलाज पर सरकार ने 34 करोड़ रुपये खर्च किए हैं

मोदी सरकार ने जन औषधि केन्द्रों पर गरीबों के लिए सस्ती क़ीमत पर दवाओं की व्यवस्था की है, साथ ही वेलनेस सेंटर शुरू किए गए हैं

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिक से आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाकर गाँवों में 10 किलोमीटर के दायरे में ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत की गई है

मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के अनेक काम किए हैं, हर घर में बिजली,पीने का शुद्ध पानी,शौचालय,गैस सिलेंडर,हर गरीब को घर,हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा और हर व्यक्ति को निःशुल्क कोरोना टीके की दोनों डोज देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है

यदि कैंसर का शुरू में पता चल जाए और इसका समय पर इलाज किया जाए तो व्यक्ति की जान बच सकती है

जब स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके गाँव में सर्वे के लिए आए तो आप सबको जागरूकता फैला कर इसमें सहयोग करना चाहिए, सभी पंचायतों के पदाधिकारियों और माताओं व बहनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके गाँवों के सभी लोग कैंसर की जाँच और सर्वे में शामिल हों

आपको इलाज के खर्च की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मोदी सरकार ने इसकी पूरी व्यवस्था की है,सरकार चाहती है कि आपका जीवन बचे और यही हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने आज अपने संसदीय क्षेत्र गांधीनगर में “अन्नक्षेत्र” और नवनिर्मित “कॉलेज ऑफ ऑडियोलॉजी” सहित अनेक विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। श्री अमित शाह ने मोटी भोयण (कलोल) में कैंसर जागरूकता अभियान का शुभारंभ भी किया। केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कलोल टाउन हॉल के निकट रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास भी किया।

अपने संबोधन में केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि आज कलोल विेधानसभा क्षेत्र में 22 करोड़ रुपये से अधिक के 110 विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास हुआ है। हालांकि मूल्य की दृष्टि से ये विकास कार्य बहुत छोटे-छोटे दिखते हैं परंतु इन कार्यों से आज 34 गाँवों के लोगों की छोटी छोटी तकलीफ़ों का निवारण हो रहा है। श्री अमित शाह ने कहा कि पाँच राज्यों में चुनाव होने की वजह से उन्हे बहुत समय बाद कलोल आने का अवसर मिला है। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में इन चुनावों में चार राज्यों में हमारी पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बनी है। यह प्रचंड विजय देश की जनता के मोदी जी पर अटूट विश्वास और प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में चल रही केन्द्र सरकार की नीतियों,रीतियों और कार्यक्रमों की जनस्वीकृति की परिचायक है। साथ ही यह प्रचंड विजय प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भारत को पूरी दुनिया में सुरक्षित,समृद्ध और यशस्वी बनाने के लिए जारी अभियान पर जनता की मोहर है।

श्री अमित शाह ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने 7 अक्तूबर 2001 से, पहले गुजरात के मुख्यमंत्री और फिर देश के प्रधानमंत्री के रूप में यह यात्रा शुरू की और आज तक यह यात्रा अविरत रूप से निरंतर जारी है। उन्होंने कहा कि मोदी जी नए विचारों,योजनाओं और लोक कल्याणकारी कार्यों के लिए रोज 24 में से 18 घंटे काम करते हैं। श्री शाह ने कहा कि मैंने मोदी जी को नज़दीक से काम करते देखा है वे बिना किसी अवकाश के शनिवार और रविवार सहित सातों दिन अहर्निश रूप से भारत की जनता के कल्याण के लिए कार्य करते हैं और इसी वजह से चार राज्यों में हमारी पार्टी को प्रचंड लोकप्रियता मिली है।

केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि श्री नरेन्द्र मोदी जी ने गुजरात के विकास में सर्वस्पर्शीय और सर्वसमावेशक विकास की एक नई कल्पना शुरू की। विकास हर व्यक्ति तक पहुँचे और हर विस्तार का उसमे समावेश हो। उन्होंने कहा कि पहले गुजरात में शाम होते ही बिजली गुल हो जाती थी लेकिन श्री नरेन्द्र मोदी जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार गाँवों में 24 घंटे बिजली पहुँचाकर देशभर को आश्चर्यचकित कर दिया था। श्री शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में संपूर्ण समस्याओं का निवारण कर आयुष्मान भारत योजना शुरू की है जिसके तहत देश के गरीब और अमीर,शहरी या ग्रामीण,प्रत्येक नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता भारत सरकार करती है।

श्री अमित शाह ने कहा कि देशभर में करोड़ों गरीब लोगों को आयुष्मान भारत योजना कार्ड दिए गए हैं और आज श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत सरकार उनके इलाज का पाँच लाख रूपये तक का खर्च वहन करती है। उन्होंने कहा कि आज गांधीनगर ज़िले में ही 3,44,000 से अधिक लोगों को आयुष्मान भारत योजना का फ़ायदा मिल रहा है। गांधीनगर ज़िले में 11,000 से अधिक लोगों के इलाज पर सरकार ने 34 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। श्री शाह ने कहा कि मोदी सरकार ने जन औषधि केन्द्रों पर गरीबों के लिए सस्ती क़ीमत पर दवाओं की व्यवस्था की है और साथ ही वेलनेस सेंटर शुरू किए गए हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर आधुनिक से आधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध करवाकर गाँवों में 10 किलोमीटर के दायरे में ही अच्छी स्वास्थ्य सुविधाओं की शुरुआत की गई है।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीब कल्याण के अनेक काम किए हैं। हर घर में बिजली,पीने का शुद्ध पानी,शौचालय,गैस सिलेंडर, हर गरीब को घर,हर व्यक्ति को स्वास्थ्य सेवा और हर व्यक्ति को निःशुल्क कोरोना टीके की दोनों डोज देने का काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है। केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने दो साल तक प्रत्येक गरीब व्यक्ति को हर महीने पाँच किलो मुफ़्त अनाज देने का बहुत बड़ा काम किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने कोरोना काल में गरीब का चूल्हा जलता रहे इसकी चिंता कर उन्हें इस कठिन समय में सहारा देने का काम किया।

श्री अमित शाह ने कहा कि आज गांधीनगर ज़िला प्रशासन द्वारा यहाँ कैंसर जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने कहा कि यदि कैंसर का शुरू में पता चल जाए और इसका समय पर इलाज किया जाए तो व्यक्ति की जान बच सकती है। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि जब स्वास्थ्य विभाग की टीम आपके गाँव में सर्वे के लिए आए तो आप सबको जागरूकता फैला कर इसमें सहयोग करना चाहिए। सभी पंचायतों के पदाधिकारियों और माताओं व बहनों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि उनके गाँवों के सभी लोग कैंसर की जाँच और सर्वे में शामिल हों। श्री अमित शाह ने कहा कि आपको इलाज के खर्च की चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है मोदी सरकार ने इसकी पूरी व्यवस्था की है। सरकार चाहती है कि आपका जीवन बचे और यही हमारी सबसे बड़ी संपत्ति है।

कलोल टाउन हॉल के निकट रेलवे ओवर ब्रिज का शिलान्यास करने के बाद केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री ने कहा कि ओवर ब्रिज न होने से लोगों को बहुत तकलीफ़ें होती थी लेकिन इस ब्रिज के बन जाने से लोगों की तकलीफें दूर होगी। उन्होने कहा कि यहाँ एक करोड रुपये की लागत से एक बगीचा भी बननेवाला है। आज बच्चे कम्प्युटर पर गेम खेलते-खेलते अपना समय और दिमाग जाया करते हैं। यह बगीचा बच्चों और अनेक प्रकार के तनाव के साथ जीने वाले लोगो के लिए एक प्रकार का सेफ्टी वाल्व साबित होगा।


FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!