बीकानेर। कैम्ब्रीज कॉनवेन्ट विद्यालय में शनिवार को भव्य विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। इसमें छात्र-छात्राओं द्वारा सौ से अधिक मॉडल्स तैयार कर विज्ञान के नए आविष्कारों को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान पूर्व शिक्षा निदेशक विजय शंकर आचार्य जी के द्वारा प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया।
विज्ञान प्रदर्शनी में श्री आचार्य जी ने कहा कि इस प्रदर्शनी से विज्ञान के अविष्कारों का पता चला है। जीवन में इसका सदुपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। प्रधानाचार्य ज्योति खत्री ने बताया कि प्रदर्शनी में ऑर्गेनिक फार्मिंग, प्लांट सेल, सोलर सिस्टम, लेजर लाइट होम सिक्योरिटी, सोलर एक्लिप्स, ग्रीनहाउस पार्क, त्रिकोणमिति पार्क, मॉडर्न सोसायटी, न्यूटनस लो, बेनिफिट्स ऑफ़ हवन, रेस्पिरेटरी सिस्टम, वाटर सप्लाई बाय सोलर प्लांट, वर्टिकल क्रॉपिंग, लावा लैंप मॉडल, ग्लोबल वार्मिंग एंड ग्रीनहाउस इफेक्ट, डे नाइट मॉडल, ड्रिप तंत्र, घर की सुरक्षा आदि प्रतिरूपों की प्रस्तुति दी । प्रदर्शनी में छात्रों कों मॉडल बनवाने में विज्ञान व गणित के सभी अध्यापकों का विशेष सहयोग रहा । इस अवसर पर अभिभावकों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन किया । विशेष अतिथि श्री विजय शंकर आचार्य जी , श्री श्रवन राम जी चौधरी , श्री राम जी चौधरी ,संस्था प्राचार्य ज्योति खत्री , राजीव आचार्य, अंजू मनचंदा , नेहा आचार्य , ललित आचार्य द्वारा मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर प्रदर्शनी का विधिवत शुभारंभ हुआl सभी अभिभावकों एवं अतिथियों द्वारा विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Add Comment