NATIONAL NEWS

कॉमेडियन सुनील पाल वापस घर लौट रहे:पत्नी ने कहा- कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दूंगी; लापता होने की खबर थी

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

कॉमेडियन सुनील पाल वापस घर लौट रहे:पत्नी ने कहा- कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरी जानकारी दूंगी; लापता होने की खबर थी

आज (3 दिसंबर) रात 9 बजे खबर आई कि मशहूर कॉमेडियन सुनील पाल लापता हो गए हैं। बताया गया कि वे एक दिसंबर को घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। उनकी पत्नी पुलिस स्टेशन भी पहुंच गई थीं।

हालांकि, अब खबर आ रही है कि सुनील ठीक हैं और दिल्ली से मुंबई लौट रहे हैं। खुद सुनील की पत्नी सरिता पाल इस बात की जानकारी दी।

पत्नी सरिता पाल ने कहा- अभी ज्यादा कुछ नहीं कह सकती सरिता पाल ने कहा- मैं अभी आपको ज्यादा कुछ नहीं बता पाऊंगी, अभी पुलिस स्टेशन में हूं। थोड़ा समय दीजिए। उन्होंने (सुनील) एक पुलिस वाले से बात की है, उन्होंने मैसेज किया है कि वे लौट रहे हैं। जो भी होगा हम कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में सारी बातें ओपन कर पाएंगे।

अभी सिर्फ इतना कह सकते हैं कि हम क्राइम ब्रांच में बैठे हैं। मुंबई पुलिस ने उनका नंबर ट्रेस किया है। वे किसी ट्रैप में फंसे थे कि नहीं, यह हम कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में ही बता पाएंगे।

सुनील पिछले काफी दिनों से यूट्यूब पर वीडियोज बना रहे हैं।

सुनील पिछले काफी दिनों से यूट्यूब पर वीडियोज बना रहे हैं।

कई कॉमेडी रियलिटी शोज और फिल्मों में नजर आ चुके हैं सुनील पाल द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज और द ग्रेट इंडियन कॉमेडी शो जैसे शोज में नजर आए हैं। वे द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज के पहले सीजन के विनर थे। इसके अलावा उन्होंने बॉम्बे टू गोवा, फिर हेरा फेरी, हम तुम और किक जैसी फेमस फिल्मों में काम किया है।

सुनील ने एक फिल्म भावनाओं को समझो का प्रोडक्शन, डायरेक्शन और राइटिंग भी की है। इस फिल्म की खास बात यह थी कि इसमें टोटल 51 कॉमेडियन्स ने काम किया था। इसी वजह से फिल्म का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है। सुनील पाल को आखिरी बार 2018 की फिल्म तेरी भाभी है पगले में देखा गया था। उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा एक मराठी फिल्म सासु चा स्वयंवर में भी काम किया है।

अपने बयानों की वजह से कॉन्ट्रोवर्सी में रहते हैं सुनील पाल सुनील पाल यूट्यूब पर वीडियोज भी बनाते हैं। उनकी वीडियोज कभी-कभार कॉन्ट्रोवर्शियल भी हो जाती हैं। कोविड के समय उन्होंने डॉक्टरों को लेकर विवादित बयान दे दिया था।

उन्होंने कहा था- लोगों को जबरदस्ती कोविड पॉजिटिव बताकर भर्ती किया जा रहा है। मरीज की मौत के बाद भी उनके नाम पर बिल बनाया जा रहा है। उनके मरने के बाद उनके बॉडी पार्ट्स को निकाल कर तस्करी की जा रही है।

इस स्टेटमेंट के खिलाफ डॉक्टर्स के एक ग्रुप ने सुनील के खिलाफ केस कर दिया था। बाद में सुनील ने दूसरा वीडियो शेयर कर माफी मांग ली थी।

मनोज बाजपेयी के खिलाफ भी कर चुके हैं अपमानजनक टिप्पणी सुनील ने एक बार मनोज बाजपेयी को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी। उन्होंने मनोज को गिरा हुआ इंसान बता दिया था। दरअसल बात तब की है, जब मनोज बाजपेयी की वेब सीरीज द फैमिली मैन आई थी।

सुनील ने उस वक्त कहा था- आप (मनोज) एक ऐसे शो का हिस्सा हैं जहां पत्नी का अफेयर चल रहा है। नाबालिग बेटी अपने प्रेमी के बारे में बात कर रही है, और छोटा बेटा अपनी उम्र से बड़ा व्यवहार कर रहा है।

मनोज बाजपेयी ने भी तब सुनील के खिलाफ पलटवार किया था। उन्होंने कहा था- मैं समझता हूं कि लोगों के पास काम नहीं है। मैं भी इस स्थिति में रहा हूं, लेकिन ऐसी स्थिति में लोगों को मेडिटेशन करना चाहिए।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!