NATIONAL NEWS

कोटा में रिश्तों का खौफनाक कत्ल, पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर घसीटता हुआ सड़क पर ले आया; थाने जाकर बोला- गिरफ्तार करो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


कोटा: जिले में रिश्तों के कत्ल की सनसनीखेज (Horrible murder of relationships) तस्वीर सामने आई हैं. जहां एक पति अपनी ही पत्नी का कातिल (Husband Killed his wife) बन गया. पति ने अपनी पत्नी को कुल्हाड़ी से काट डाला और फिर खुद ने थाने पहुंचकर हत्याकांड की पुलिस को खबर दी. कोटा के रामपुरा क्षेत्र में हुए इस जघन्य हत्याकांड की खौफनाक तस्वीर भी सामने आई है.
कोटा के रामपुरा कोतवाली इलाके में पति ने पत्नी की कुल्हाड़ी के वार से नृशंस हत्या कर दी. पति घटना के बाद अपनी पत्नी को घसीटता हुआ सड़क पर ले आया. उसके बाद खुद ही थाने जाकर कहा, मैंने अपनी पत्नी को मार दिया है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पत्नी के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में शिफ्ट करवाया है. वहीं पुलिस ने पति के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्जकर जांच शुरू कर दी है. वारदात की कुछ तस्वीरे मकान से कुछ दूरी पर लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
गर्दन सहित कई जगह पर कुल्हाड़ी से वार किए:
मृतक महिला रामपुरा इलाके के भाटापाड़ा में रहती थी. मंगलवार को किसी मामूली सी बात को लेकर उसके पति से उसका विवाद हो गया. उसके पति पिंटू ने उस पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया और गर्दन सहित कई जगह पर वार किए. उसके बाद पति उसे घर से बाहर निकालते हुए सड़क पर ले आया और वही छोड़कर रामपुरा कोतवाली थाने पहुंच गया. जहां पर उसने पुलिसकर्मियों से कहा, वह पत्नी की हत्या करके आया है. घटना के बाद रामपुरा इलाके और आसपास रहने वाले पड़ोसियों में हड़कंप मच गया. इस वीडियो में साफ दिख रहा है, हत्यारा पिंटू अपनी पत्नी को घसीटता हुआ घर के बाहर जा रहा है और उसके हाथ में कुल्हाड़ी भी है. जब आसपास के लोग उसे रोकने की कोशिश करते हैं, तो वह उन्हें भी डरा रहा था.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!