NATIONAL NEWS

कौन बना बीकानेर नगर निगम का सचिव, 201 आरएएस अधिकारियों के तबादला आदेश, देखें आदेश

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर: राज्य सरकार ने बुधवार देर रात 201 आरएएस अधिकारियों के तबादले (RAS officers transferred in Rajasthan) किए हैं.

राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी किए गए तबादला आदेशों में एक बार मंत्रियों को पसंदीदा अफसर मिले हैं.मंत्री शकुंतला रावत के विशिष्ट सहायक लालराम गुगरवाल को बनाया गया है. तो वहीं अनुराग हरित को मंत्री टीकाराम जूली का निजी सचिव लगाया लगाया गया है. राजेंद्र सिंह- अति. निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दिया गया है. राजेंद्र कुमार वर्मा- अति. आयुक्त, नगर निगम हेरिटेज नियुक्त किया गया है.शैलेष सुराणा- ADM, (भू.अ.) चित्तौड़गढ़ लगाया है,-सोमदत्त दीक्षित- उप मुख्य निर्वाचन अधिकारी, जयपुर -करतार सिंह- मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद, बूंदी -बिरदीचंद गंगवाल- जिला परिवहन अधिकारी, अलवर -अनिल कुमार शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त-II, उदयपुर-आलोक जैन- उप निदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, अजमेर -राकेश कुमार गुप्ता प्रथम- ADM (भू.रू.) , अजमेर -जब्बर सिंह, ADM (सीलिंग) न्यायालय, पाली-सुरेन्द्र सिंह यादव- ADM, भीलवाड़ा-जगदीश आर्य- शासन उप सचिव, कला संस्कृति विभाग, जयपुर -डॉ. सत्यप्रकाश कस्वां- प्राधिकृत अधिकारी JDA, जयपुर रवि वर्मा- भू अवाप्ति अधिकारी, रीको, जयपुर -हेमराज परिडवाल- शासन उप सचिव, खेल विभाग, जयपुर -प्रकाशचंद्र अग्रवाल- ADM, बाड़मेर -कुंतल विश्नोई- शासन उप सचिव, कृषि विभाग ग्रुप-2, जयपुर -ओमप्रकाश सहारण- जिला आबकारी अधिकारी, जयपुर ग्रामीण, अलवर।

परिवहन से तबादला परिवहन में पोस्टिंग, कोटा में DTO बिरदी चंद का हुआ है तबादला, अलवर में फिर परिवहन विभाग में लगाया उन्हें DTOधौलपुर से तबादला धौलपुर में पोस्टिंग, चेतन चौहान है ऐसे भाग्यशाली RAS, मुख्य कार्यकारी अधिकारी ज़िला परिषद से हुआ उनका तबादला, और अब उन्हें लगाया धौलपुर में ही ADMRTS से प्रमोट 21 RAS को दी प्रमोशन पोस्टिंग, हाथों हाथ प्रमोशन पोस्टिंग देने से इस वर्ग में खुशी की लहर, अब ये अधिकारी और उत्साह से संभालेंगे फील्ड का काम201 RAS अधिकारियों के तबादले, मोनिका बलारा- रजिस्ट्रार, राजस्व मंडल, अजमेर (मुख्यालय जयपुर), यशपाल आहूजा उपमहानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक, बीकानेर वृत, विकास राजपुरोहित – सचिव, नगर विकास न्यास, बाड़मेर, उम्मेद सिंह रतनू – ADM (सतर्कता) श्रीगंगानगर, अनिल कुमार- उपायुक्त, उपनिवेशन विभाग, नाचना, श्वेता कोचर – ADM जोधपुर शहर, सुरेन्द्र सिंह पुरोहित – उपायुक्त, जोधपुर JDA, दौलतराम- उपखंड अधिकारी, जालोर, कार्मिक विभाग ने जारी किए आदेशSirohi: कार्मिक विभाग ने आज 201 RAS अधिकारियों की तबादला सूची से जुड़ी खबर जिले में 2 उपखण्ड अधिकारीयों के हुए तबादले, बदले गए आबूरोड और शिवगंज में SDM, अब आबूरोड़ SDM के पद पर नीलम लखारा की नियुक्ति के आदेश हुए जारी, तो शिवगंज SDM का पद रखा गया है रिक्तकाफी संख्या में फील्ड के अफसरों को किया इधर उधर, कुछ मंत्रियों के विशिष्ट सहायक भी बदले, फिर भी जानकार नहीं मान रहे इसे चुनावी सूची, दिसंबर-जनवरी तक फिर सूची जारी होने की जानकार कह रहे बात1997 बैच के अधिकारियों का जलवा कायम, प्राइम पोस्टिंग पर लगे अधिकतर अधिकारियों का नहीं हुआ तबादला, इस सूची में भी 1997 बैच के अधिकारियों को मिली अच्छी पोस्टिंग, इस सरकार की शुरुआत से ही 1997 बैच के RAS अधिकारी हैं पॉवरफुलविशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 9 नवंबर 2022 से 5 जनवरी 2023 तक किया है तय, इससे पूर्व फील्ड में करनी थी अहम पोस्टिंग, कुछ रिक्त पदों पर करनी थी पोस्टिंग, कुछ जनप्रतिनिधियों की राय और ECI के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत करनी थी फील्ड पोस्टिंग, वहीं कुछ UIT और पालिका क्षेत्रों में लगाने थे अधिकारी, इसके मद्देनजर यह बहुप्रतीक्षित तबादला सूची की जारीभरतपुर में ही लगता है अखिलेश कुमार पीपल का मन, लंबे समय तक भरतपुर में RAA रहे अखिलेश, कुछ समय के लिए अलवर में ADM के रूप में की नौकरी, अब फिर भरतपुर में ADM बन कर की अखिलेश कुमार ने वापसीAlwar: आखिरकार वंदना खोरवाल का अलवर छूटाएडीएम द्वितीय पद से लगातार स्थानांतरण के लिए थी प्रयासरत, अखिलेश पीपल को भी मनमाफिक भरतपुर में मिली पोस्टिंग, एडीएम शहर के तौर पर काम करके खुश नहीं थे ओमप्रकाश सहारण, उम्मेदीलाल मीना भी आबकारी अधिकारी के तौर पर नहीं चाह रहे थे एक्सटेंशन, उत्तमसिंह शेखावत की अलवर में दूसरी पारी, एडीएम शहर के तौर पर कर चुके काम, नवीन यादव को दी गई शहर की जिम्मेदारी

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!