कौन हैं पुतिन की करीबी मरीना यांकिना, जिनकी मौत से मची सनसनी; 16वीं मंजिल से गिरीं
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान मरने वाले कई रूसी हस्तियों में मरीना यांकिना नई अधिकारी हैं। उनकी मौत से पहले कई बड़े रूसी अधिकारी भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए।

यूक्रेन युद्ध के बीच रूसी रक्षा मंत्रालय की एक बड़ी अधिकारी मरीना यांकिना की 16वीं मंजिल से गिरकर मौत हो गई। उनकी मौत को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। लोकल मीडिया रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि यांकिना ने आत्महत्या की थी। द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक, मरीना यांकिना रूसी रक्षा मंत्रालय के वित्तीय सहायता विभाग की प्रमुख थीं। रिपोर्ट में कहा गया है कि सेंट पीटर्सबर्ग में 16वीं मंजिल से गिरने के बाद उनकी मृत्यु हो गई।
क्षेत्रीय मीडिया के सूत्रों का हवाला देते हुए बताया गया कि मरीना यांकिना का शव बुधवार सुबह 8 बजे के करीब सेंट पीटर्सबर्ग के कलिनिंस्की जिले में एक अपार्टमेंट बिल्डिंग के नीचे फुटपाथ पर पाया गया था। रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से कहा गया है कि यूक्रेन में व्लादिमीर पुतिन के युद्ध में खर्च होने वाले पैसों का हिसाब किताब काफी हद तक मरीना यांकिना रखती थीं। 58 वर्षीय सैन्य अधिकारी, वेस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट की वित्त निदेशक थीं। पश्चिमी सैन्य जिला उन पांच भौगोलिक बटालियनों में से एक है, जिसमें रूस की सेना शामिल है। इसके अलावा, पुतिन पिछले फरवरी में यूक्रेन पर आक्रमण करने के बाद से कई बार इस बटालियन के लीडर को बदल चुके हैं।
हत्या या आत्महत्या?
वेस्टर्न मिलिट्री डिस्ट्रिक्ट ने पुष्टि की कि उसके एक कर्मचारी की मृत्यु हो गई है, लेकिन आगे टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। एक स्थानीय टेलीग्राम समाचार चैनल ने दावा किया कि यांकिना ने अपने पूर्व पति को फोन कर कहा था कि वह कूदने वाली हैं। उसने यह भी बताया कि वह अपने दस्तावेज और पैक्ड सामान बालकनी में छोड़ रही हैं।
हालांकि इसके पीछे क्या वजह थी इसका खुलासा नहीं हुआ है। इस बात पर भी विवाद है कि क्या यांकिना उसी बिल्डिंग में रहती थीं या किसी अन्य में। क्योंकि घटनास्थल से उनका सामान तो बरामद हुआ है लेकिन कहा जा रहा है कि वह अपार्टमेंट उनके पति का था। यांकिना इससे पहले रूस की संघीय कर सेवा में भी काम कर चुकी हैं।
कई और अधिकारी भी पाए गए हैं मृत
रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के दौरान मरने वाले कई रूसी हस्तियों में मरीना यांकिना नई अधिकारी हैं। उनकी मौत से पहले कई बड़े रूसी अधिकारी भी संदिग्ध परिस्थितियों में मृत पाए गए। हाल ही में रूसी सेना के मेजर जनरल व्लादिमीर मकारोव को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने निकाल दिया था। इसके कुछ ही दिनों बाद वह मृत पाए गए। कहा गया कि उन्होंने आत्महत्या की है।











 
							 
							

Add Comment