कौन होगा देश का अगला विदेश सचिव ?
REPORT BY SAHIL PATHAN
मौजूदा विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला इस साल अप्रैल में हो रहे सेवानिवृत्त, लेकिन अभी यह स्पष्ट नहीं कि उन्हें जाने दिया जा सकता या बनाए रखा जा सकता यदि श्रृंगला को रखा जाता विदेश सचिव कार्यालय से बाहर, तो उनकी रिक्ति को भरने के लिए हैं पर्याप्त सक्षम अधिकारी, जिनमें IFS जयदीप सरकार, रुचिरा कंबोज, तरणजीत सिंह संधू, संजय कुमार वर्मा और विनय मोहन क्वात्रा जैसे नाम शामिल, वरिष्ठता, अनुभव के आधार पर 1987, 1988 बैच का हो सकता अगला FS, यह भी चर्चा कि यदि श्रृंगला होते हैं सामान्य रूप से सेवानिवृत्त, तो तरणजीत सिंह संधू के पास अगला विदेश सचिव बनने का मौका, अमेरिका में भारत के राजदूत हैं 1988 बैच के IFS तरणजीत सिंह संधू
Add Comment