DEFENCE / PARAMILITARY / NATIONAL & INTERNATIONAL SECURITY AGENCY / FOREIGN AFFAIRS / MILITARY AFFAIRS WORLD NEWS

क्यों बने भारतीय नौसेना अधिकारी इजराइली जासूस ? कतर में अधिकारियों को रखा है कैद में !

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

आखिर क्‍यों कतर ने भारतीय नौसेना के आठ रिटायर्ड अधिकारियों को रखा है कैद में, जानिए क्‍या है इजरायल कनेक्‍शन

16 #भारतीय_नाविक 85 दिन से अवैध हिरासत में:नाइजीरियननेवी जहाज को खींचकर ले जा रही #navy #indiannavy


कतर (Qatar) और भारत के रिश्‍ते इस समय काफी नाजुक मोड़ पर आ गए हैं। कतर में इस समय भारतीय नौसेना (Indian Navy) के आठ रिटायर्ड अधिकारी हिरासत में हैं। किसी को भी समझ में नहीं आ रहा है कि आखिर क्‍यों ये पूर्व अधिकारी अपने देश नहीं लौट पा रहे हैं। वहीं भारत की तरफ से भी लगातार इन्‍हें रिहाकर देश लाने की कोशिशें जारी हैं।
REPORT BY DEFENCE JOURNALIST SAHIL PATHAN
दोहा: कतर में हिरासत में लिये गए आठ पूर्व भारतीय नौसेना अधिकारियों को लेकर चिंताएं बढ़ती जा रही हैं। इन अधिकारियों को कतर की इंटेलीजेंस एजेंसी ने हिरासत में लिया हुआ है। भारत सरकार का कहना है कि उसने सर्वोच्‍च रैंक वाले अधिकारियों को दोहा भेजा है ताकि इन भारतीय नागरिकों की आजादी सुनिश्चित की जा सके। भारत के विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि वह कतर प्रशासन इस मामले पर ‘बहुत करीब से’ नजर रखे हुए है। ये भारतीय करीब 70 दिनों से हिरासत में हैं।
इजरायल के लिए जासूसी!
स्‍थानीय मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोहा ने आरोप लगाया है कि ये पूर्व नौसेना अधिकारी इजरायल के लिए उनके देश की जासूसी कर रहे थे। इस आरोप को भारत सरकार ने सिरे से नकार दिया है। हिरासत में लिये गये लोग दाहरा ग्लोबल टेक्नॉलोजी एंड कंसलटेंसी के लिए काम कर रहे थे। यह एक निजी कंपनी है और ओमान एयरफोर्स के एक ऑफिसर इसके मालिक हैं। कंपनी की तरफ से कतर नौसेना को ट्रेनिंग दी जा रही थी। टीम कतर में पिछले पांच साल से है। लेकिन इन आठ भारतीयों को उस समय गिरफ्तार किया गया जब ये अपने घरों में थे। बिना किसी पूर्व नोटिस के इन्‍हें हिरासत में लिया गया है। पूर्व नौसैनिक अधिकारियों को 30 अगस्‍त से ही एकान्त कारावास में रखा गया है। यह बात इन्‍होंने उस समय बताई जब काउंसलर से इनकी मीटिंग कराई गई थी।
कतर-इजरायल के रिश्‍ते
इजरायल और कतर के रिश्‍ते हमेशा उतार-चढ़ाव वाले रहे हैं। कतर ने साल 1996 में इजरायल के साथ व्‍यापारिक रिश्‍तों की शुरुआत की थी। पहली बार था जब किसी अरब देश ने इजरायल के साथ कोई संपर्क बनाया था। साल 2009 तक कतर और इजरायल के रिश्‍ते कूटनीतिक और वित्‍तीय संबंधों पर आधारित थे। लेकिन ऑपरेशन कास्‍ट लीड के बाद कतर ने इजरायल से रिश्‍ते तोड़ लिए थे। इसके बाद से ही दोनों देशों के बीच रिश्‍ते नहीं हैं। ऑपरेशन कास्‍ट लीड जो साल 2008 में शुरू हुआ था, उसमें इजरायल ने गाजा पट्टी पर हमला कर दिया था। फिलीस्‍तीन को काफी बर्बादी देखनी पड़ी थी। इसके बाद कतर और खाड़ी के बाकी देशों ने कसम खाई थी कि वो फिलीस्‍तीन के पुर्ननिर्माण में मदद करेंगे।
कतर से संबंध तोड़ने की मांग
तीन अक्‍टूबर को इन्‍हें काउंसलर एक्‍सेस मुहैया कराया गया। इस बात की जानकारी भी मिली है कि इन अधिकारियों को मानसिक रूप से काफी प्रताड़‍ित किया गया है। कमांडर पुरेन्‍दु तिवारी की बहन डॉक्‍टर मीतू भार्गव ने भारत सरकार से अपील की है कि वह जल्‍द से जल्‍द एक्‍शन ले और इनकी रिहाई सुनिश्चित कराये। वहीं इंडियन नेवी के पूर्व अधिकारियों की मानें तो अब समय आ गया है जब कतर के साथ सैन्‍य रिश्‍तों पर दोबारा सोचना पड़ेगा। उन्‍होंने जैर-अल-बहार नाम से होने वाली ज्‍वॉइन्‍ट ड्रिल को भी खत्‍म करने की मांग कर डाली है। ये एक्‍सरसाइज भारत और कतर की नौसेना के बीच होती है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!