NATIONAL NEWS

क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा श्रीमती रवनीत भिंडर द्वारा पुस्तक का विमोचन ‘किंग ऑफ द फॉल’

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

क्षेत्रीय अध्यक्ष आवा श्रीमती रवनीत भिंडर द्वारा पुस्तक का विमोचन ‘किंग ऑफ द फॉल’

जयपुर, बुधवार, १६ नवंबर 2022 सप्त शक्ति अधिकारी संस्थान, जयपुर में बाल दिवस के अवसर पर आवा क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती रवनीत भिंडर द्वारा करुण्य बिष्ट की एक नई पुस्तक ‘किंग ऑफ द फॉल’ का विमोचन किया गया। किताब एक ‘क्राइम थ्रिलर’ है जो दुनियाभर में अमेजन पर रिलीज हुई है। यह सेना पृष्ठभूमि के 16 वर्षीय युवा लेखक करुण्य बिष्ट द्वारा लिखित दूसरी पुस्तक है। करुण्य बिष्ट, ब्रिगेडियर जे एस बिष्ट, स्टेशन कमांडर जयपुर मिलिट्री स्टेशन के सुपुत्र है ।उन्होंने अपनी पहली किताब ‘द फॉरगॉटन क्वेस्ट’ , एक एडवेंचर थ्रिलर जो 14 साल की उम्र में कोविड लॉकडाउन की पहली लहर के दौरान लिखी जब वे 10वीं कक्षा में थे। दूसरी किताब ‘किंग ऑफ द फॉल’ अब लॉन्च हुई जो की एक दिलचस्प अपराध थ्रिलर है ।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!