NATIONAL NEWS

गंगाशहर के राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में प्रसूति विभाग व दवा वितरण केन्द्र का लोकार्पण समारोह दिनांक 14 मार्च को दोपहर 3:00 बजे

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

बीकानेर। गंगाशहर के राजकीय सैटेलाईट अस्पताल में प्रसूति विभाग व दवा वितरण केन्द्र का लोकार्पण समारोह आज दिनांक 14 मार्च, गुरुवार को दोपहर 03.00 बजे आयोजित होगा। अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी ने बताया कि प्रसूति विभाग का निर्माण श्री अर्जुनराम जी मेघवाल द्वारा सांसद कोटे से व सुश्री सिद्धिकुमारी जी द्वारा विधायक कोटे के सहयोग से करवाया गया था। इस विभाग में लेबर रूम, प्री एवं पोस्ट डिलीवरी वार्ड के साथ ही नवजात शिशु व सोनोग्राफी कक्ष का निर्माण करवाया गया था। डॉ बाल्मिकी ने बताया कि अब शीघ्र ही अस्पताल में प्रसूति की सेवाएँ प्रारम्भ की जा सकेगी।

सम्पतलाल दूगड़ ने बताया कि अस्पताल में बढ़ती रोगियों की संख्या व निःशुल्क दवा के लिए लम्बी कतारों को ध्यान में रखते हुए दवा वितरण केन्द्र के विस्तार व नवीनीकरण भी करवाया गया है। अब दवा वितरण के 5 विण्डों की सुविधा उपलब्ध हो सकेगी। जिससे रोगियों को दवाओं की प्राप्ति में लम्बा इन्तजार नहीं करना पड़ेगा।

समारोह के स्वागत अध्यक्ष श्री मोहन सुराना ने बताया कि इस अवसर पर कानून एवं न्याय मंत्री श्री अर्जुनराम जी मेघवाल, बीाकनेर पूर्व क्षेत्र की विधायक सुश्री सिद्धिकुमारी जी एवं बीकानेर पश्चिम क्षेत्र के विधायक श्री जेठानन्द जी ने अपने आशीर्वाद व पधारने की स्वीकृति प्रदान की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!