GENERAL NEWS

गंगाशहर नागरिक परिषद् ने गंगाशहर के राजकीय सेटेलाईट अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरण किए प्रदान

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गंगाशहर 20 नवम्बर ! गंगाशहर नागरिक परिषद् ने आज गंगाशहर के राजकीय सेटेलाईट अस्पताल में जीवन रक्षक उपकरण प्रदान किये। हृदय रोग की गम्भीर स्थिति में काम आने वाले कार्डियक मोनिटर एवं हृदय के रूक जाने पर उसे वापस रिससिटेशन यानि पुनः रिवाइव करने के लिए काम आने वाले डिफेब्रिलेटर जैसे उपकरण आज गंगाशहर नागरिक परिषद्, कोलकाता के पूर्व अध्यक्ष मूलचन्द डागा एवं अमरचन्द मरोटी के कर कमलों से अस्पताल अधीक्षक डॉ. मुकेश बाल्मिकी को डॉ. बी.के गांधी, डॉ. विजय कच्छावा आदि चिकित्सकों की उपस्थिति में सुपुर्द किया गया। इस अवसर डॉ. बाल्मिकी ने कहा कि ये जीवन रक्षक उपकरण निश्चय ही अस्पताल में गम्भीर रोगियों के जीवन बचाने में बहुत उपयोगी सिद्ध होंगे। उन्होंने कहा कि अस्पताल के आपातकालीन विभाग के एक भाग में इन्टेंसिव केयर की सुविधाओं की व्यवस्था की जायेगी। डॉ. विजय कच्छावा ने कहा कि वर्तमान में अस्पताल में जिस प्रकार रोगियों की संख्या व लोगों की इस अस्पताल से अपेक्षाएं बढ़ रही है, इन उपकरणों की आवश्यकता महसूस हो रही थी। कच्छावा ने कहा कि गम्भीर स्थिति में आवश्यक जीवन रक्षक उपकरण कार्डियक मोनिटर के साथ एम्बुबेग, सक्सन मशीन, ई.सी.जी मशीन, ओक्सीजन पाईप लाईन, जीवन रक्षक दवाइयों आदि के साथ कार्डियक मोनीटर व अचानक हृदय गति रूक जाने पर डिफेब्रिलेटर आदि उपकरणों को एक ही कक्ष में संस्थापित करने से बहुत सुविधा हो जायेगी। मूलचन्द डागा ने कहा कि गंगाशहर अस्पताल में चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ व कर्मचारियों का बड़ा सहयोग रहता है, तभी समुचित व्यवस्थाऐं सम्भव हो पाती है। अमरचन्द मरोटी ने भावना व्यक्त की कि अस्पताल में चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार में गंगाशहर नागरिक परिषद् सदैव तत्पर रही है व रहेगी। डागा व मरोटी ने अस्पताल में जारी निर्माण कार्यों का अवलोकन किया व गंगाशहर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना करते हुए उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर अस्पताल के चिकित्सकों एवं परिषद् के सम्पतलाल दूगड़, जतनलाल दूगड़, महेन्द्र चौपड़ा, बच्छराज रांका आदि के साथ ही नर्सिंग अधीक्षक मोहनलाल मोदी एवं अन्य नर्सिंगकर्मी व स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!