
बीकानेर । गडिय़ाला में स्थित नंदनवन गौशाला के 12 वर्ष पूर्ण कर 13वेंं वर्ष में प्रवेश करने पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। स्थापना दिवस पर आज 14 जनवरी को गौसेवक पदमाराम कुलरिया की मूर्ति का अनावरण और वार्षिक महोत्सव का कार्यक्रम हुआ। संत श्री सुखदेव जी महाराज नंदनवन गौशाला गडिय़ाला फांटा के सानिध्य में आज का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम के प्रारंभ में गौसेवा के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की गयी। जिसके बाद गौसेवक पदमाराम कुलरिया की मूर्ति का अनावरण हुआ साथ ही वार्षिक उत्सव आयोजित किया गया। जिसमें अनेक गौसेवक और समाजसेवी भामाशाहों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में जोधपुर से पहुंचे संत श्री मुरलीधर जी महाराज(जोधपुर ),उगमा राम कुलरीया,काना राम कुलरीया शंकर कुलरीया,धर्म कुलरिया मोहनसिंह नाल,राजाराम धारणीया,युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष वेद व्यास,देहात अध्यक्ष जसराज सिंवर, घनश्याम रामावत नाल,श्रीनिवासन (गुड़ा थर्मल),मनसुख ,आसदेव सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहें।
Add Comment