NATIONAL NEWS

गया प्रसाद खरे स्मृति सम्मानों की घोषणा जयपुर के कमेंटेटर प्रभात गोस्वामी होंगे सम्मानित

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर/भोपाल । गया प्रसाद खरे स्मृति साहित्य, कला एवं खेल संवर्द्धन मंच भोपाल के तत्वावधान में संस्थित शांति-गया स्मृति सम्मान 2020 एवं 2021 की घोषणा की गई है। खेल क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियों के लिए यह सम्मान जयपुर के क्रिकेट कमेंटेटर प्रभात गोस्वामी को देने की घोषणा की गई है।
संस्था के संयोजक , वरिष्ठ साहित्यकार अरुण अर्णव खरे ने यह जानकारी देते हुए बताया कि साहित्य,कला एवं खेलों से संबंधित सभी सम्मान 26 दिसंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित एक समारोह में प्रदान किए जाएंगे।
उल्लेखनीय कि गोस्वामी ने अकाशवाणी के माध्यम से छह टेस्ट मैच, 30 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैचों, टी-20 मैचों सहित रणजी ट्रॉफी, दिलीप ट्रॉफी,ईरानी ट्रॉफी व अनेक राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के क्रिकेट मैचों की कमेन्टरी की है। इसके साथ ही हॉकी,फुटबाल व कबड्डी की राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में कमेंट्री की है। गोस्वामी को वर्ष 1980 से अब तक सौ से अधिक मैचों की कमेंट्री करने का लंबा अनुभव है।
खरे/

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!