
गर्भवती महिलाओं को पोषाहार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया
बीकाणा वीरा केंद्र द्वारा गंगाशहर स्थित आंगनबाड़ी में स्थाई प्रोजेक्ट प्रेगनेंसी टू इन्फैंसी के तहत् पोषण आहार वितरण किया गया जिसमें छह महिलाओं को पोषाहार में बादाम ,ताल मखाना, मूंग दाल ,गोंद ,गुड़ ,गट, चना, दलिया आदि दे लाभान्वित किया गया।
कोषाध्यक्ष वीरा मिथिला भूरा ने उनका ममता कार्ड चेक किया । सचिव वीरा मनीषा डागा, वीरा सरिता दसानी, वीरा उर्मिला बोथरा एवं वीरा संगीता कोठारी ने संस्था की ओर से कार्य भार संभाला।आंगनबाड़ी सहायिका सीमा जी ने भी संस्था के कार्य में सहयोग किया व सराहना की।









Add Comment