गार्गी पुरस्कार के लिए आवेदन 31 जनवरी तक:पुरस्कार की पहली किश्त और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार के लिए करना होगा आवेदन
राजस्थान में गार्गी पुरस्कार और बालिका शिक्षा प्रोत्साहन को लेकर होनहार लड़कियों में कोई खास उत्साह देखने को नहीं मिल रहा है। कारण है कि बालिका शिक्षा फाउंडेशन को पुरस्कार के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट में तीसरी बार बढ़ोतरी करनी पड़ रही है। पहले दो बार डेट्स बढ़ाने के बाद भी महज 61 फीसदी गर्ल्स स्टूडेंट्स ने ही आवेदन किया है।
बालिका शिक्षा फाउंडेशन की ओर से दसवीं और बारहवीं में श्रेष्ठ परिणाम देने वाली गर्ल्स को पुरस्कार दिया जाता है। गार्गी पुरस्कार सरकारी के साथ प्राइवेट स्कूल की गर्ल्स को भी मिलता है। दसवीं में सत्तर फीसदी से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को शिक्षा विभाग की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना पड़ता है। बालका शिक्षा फाउंडेशन के सिव राजेश कुमार लवानिया ने मंगलवार को जारी आदेश में कहा है कि गार्गी पुरस्कार की पहली किस्त और बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार की पात्र गर्ल्स ने शाला दर्पण पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है तो अब 31 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।
अब तक महज 61 फीसदी गर्ल्स ने ही आवेदन किया है। जिनका ऑनलाइन आवेदन नहीं मिलेगा, उन्हें पुरस्कार नहीं दिया जा सकेगा। ऐसे में शाला दर्पण पोर्टल के बालिका शिक्षा प्रोत्साहन टेब पर जाकर आवेदन करना होगा। सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को भी शत-प्रतिशत आवेदन करवाने के लिए पाबंद किया गया है। दरअसल, इस पुरस्कार के लिए आवेदन की प्रक्रिया से ही छात्राएं व उनके माता-पिता अनजान होते हैं।
Add Comment