NATIONAL NEWS

गुजरात में आज 67 ट्रेनें रहीं रद्द, कल से 95 रहेंगी बंद; मुंबई में 5 लोग बहे, एक को बचाया, 4 लापता ! देखे विडियो

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गुजरात में आज 67 ट्रेनें रहीं रद्द, कल से 95 रहेंगी बंद; मुंबई में 5 लोग बहे, एक को बचाया, 4 लापता

Cyclone Biparjoy Udates: अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ भारत के तटीय इलाकों में हाहाकार मचाने आ रहा है। केरल, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा जैसे कई राज्यों में इस तूफान का भीषण असर पड़ेगा। इस बीच सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाईलेवल मीटिंग की।

150 KMPH तक जाएगी हवा की रफ्तार, PM मोदी ने की समीक्षा

Cyclone Biparjoy Udates: ट्रेनें रद्द, स्कूल बंद, 150 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की आशंका, भारी बारिश के आसार… अरब सागर में उठा चक्रवाती तूफान बिपरजॉय भारत में तबाही मचाने आ रहा है। चक्रवात बिपरजॉय के गुरुवार तक गंभीर रूप लेने और गुजरात के सौराष्ट्र तथा कच्छ क्षेत्रों में तट से टकराने की संभावना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस सिलसिले में सोमवार को तैयारियों की समीक्षा की। भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने अपने नवीनतम बुलेटिन में कहा है कि बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के उत्तर-पूर्वोत्तर की ओर बढ़ने और 15 जून को दोपहर के समय काफी भयंकर चक्रवाती तूफान के रूप में सौराष्ट्र तथा कच्छ और पाकिस्तान के निकटवर्ती तटों से गुजरने की संभावना है।


गुजरात में आज 56 ट्रेन की गई रद्द

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण सोमवार को गुजरात में 67 ट्रेनें रद्द की गई। कल से 15 जून तक बिपरजॉय के प्रभाव से 95 ट्रेनें रद्द रहेंगी। इस बात की जानकारी पश्चिम रेलवे ने दी है। इसके अलावा गुजरात के कई जिलों में स्कूलों को भी बंद कर दिया गया है।

मुंबई में 5 लोग बहे, एक को बचाया गया

दूसरी ओर मुंबई में सोमवार को समुद्र में 5 लोग बह गए। यह हादसा मुंबई के जुहू बीच पर हुआ। बताया जाता है कि यहां समुद्र में नहाने के लिए 5 लोग उतरे थे। लेकिन बिपरजॉय तूफान के कारण उठ रही तेज लहरों में सभी अचानक डूबने लगे। इससे अफरातफरी की स्थिति मच गई। आनन-फानन में एक को बचाया गया। चार अब भी लापता है। उनकी तलाश जारी है।


150 किमी प्रति घंटे तक जा सकती है हवा की रफ्तार

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय मांडवी (गुजरात) और पाकिस्तान के कराची के बीच तटों से गुजरेगा। इस दौरान लगातार 125-135 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी जिसकी रफ्तार बीच-बीच में 150 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पीएम मोदी के प्रधान सचिव पी.के. मिश्रा, कैबिनेट सचिव राजीव गौबा, पृथ्वी विज्ञान सचिव एम. रविचंद्रन, राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के सदस्य कमल किशोर और आईएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र सहित अन्य शामिल थे।


तटीय इलाकों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा

मीटिंग में पेश किए गए पीपीटी के अनुसार, कच्छ, देवभूमि द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, राजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में गुरुवार से शाम तक 125-135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है जो 145 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक पहुंच सकती है। गुजरात के तटीय इलाकों में मछली पकड़ने की गतिविधियों को निलंबित कर दिया गया है और अधिकारी चक्रवात बिपरजॉय के मद्देनजर तटीय जिलों से लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा रहे हैं।


IMD के महानिदेशक ने दी बिपरजॉय पर जानकारी

IMD के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय धीरे-धीरे 5 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर की दिशा में आगे बढ़ रहा है और 14 जून के बाद इसकी दिशा बदलेगी। 15 जून की दोपहर तक 125-135 किमी/घंटा की रफ्तार से एक बहुत गंभीर चक्रवाती तूफान सौराष्ट्र, कच्छ और पाकिस्तान के तट से टकराएगा। 14-15 जून को सौराष्ट्र, कच्छ में तेज बारिश होगी।


NDRF ने बताया 9 टीमें तैनात

NDRF ने बताया कि चक्रवात बिपरजोय के कारण एहतियात के तौर पर हमने मुंबई में पहले से उपलब्ध तीन टीमों के अलावा दो टीमों को तैनात किया है। इसके अलावा हमने चार अन्य टीमों को गुजरात भेजा है क्योंकि चक्रवात बिपरजॉय का वहां अधिक प्रभाव होने की उम्मीद है। साथ ही पुणे में भी हमारी टीमें तैयार हैं।


कुछ ट्रेनें कैंसिल, रिलीफ ट्रेन, व्हील चेयर तैयार

पश्चिमी रेलवे, मुंबई के सीपीआरओ सुमित ठाकुर ने कहा कि सुरक्षा के तमाम इंतेजाम किए गए हैं, कंट्रोल रूम एक्टिवेट किए गए हैं। विंड स्पीड को मॉनिटर किया जा रहा है। कुछ ट्रेनों को कैंसिल किया गया है। रिलीफ ट्रेन, व्हील चेयर तैयार है। जेसीबी, पोकलेन को भी परिस्थिति को देखते हुए तैयार रखा गया है। हेल्थ यूनिट सक्रिय है। टीम फील्ड पर तैनात हैं।


द्वारका से 4000 परिवारों को शिफ्ट करने की तैयारी

दूसरी ओर गृह मंत्री हर्ष सांघवी ने चक्रवात बिपरजॉय पर कहा कि चक्रवाती इलाके से लोगों को शिफ्ट करने का काम शुरू कर दिया गया है। लगभग 4,000 परिवारों को शिफ्ट करना है। हमने 50% काम कर लिया है। सभी जगह पर्याप्त राशन, बिजली, पानी की व्यवस्था की गई है। NDRF की 2 टीम SDRF की टीम द्वारका में तैनात की गई है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!