विदेश में बैठे युवक ने फोन करके धमकाया:गैंगस्टर गोल्डी का दोस्त बोल रहा हूं, केस वापस न लिया तो मार देंगे
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2023/03/13/orig_download-11_1678661880.jpg)
सिविल केस वापस लेने काे लेकर विदेश में बैठे युवक ने फाेन कर गैंगस्टर गाेल्डी बराड़ का दाेस्त बताकर व्यक्ति काे जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने इस मामले में दाे भाइयाें के खिलाफ केस दर्ज किया है। दाेनाें आराेपियाें की पहचान अरविंदर सिंह (विदेश) और गुरप्रताप सिंह निवासी रमदास के ताैर पर हुई है। थाना रमदास पुलिस काे दर्ज करवाई शिकायत में पीड़ित राजीव कुमार निवासी रमदास ने बताया कि 6 मार्च काे उसकी पत्नी अंजू बाला के माेबाइल पर विदेशी नंबर से काॅल आई।
उसमें युवक ने उसकी पत्नी काे कहा कि वाे गैंगस्टर गाेल्डी बराड़ का दाेस्त बाेल रहा है। तुम अपने पति राजीव कुमार काे समझा दाे कि वाे मंदिर श्री ठाकुर
द्वार साहिब रमदास वाला जाे केस किया है उसे वापस ले, नहीं ताे 15 दिन के अंदर जान से मार देंगे। उसकी पत्नी ने उसे धमकी देने की बात बताई। उसने रिकार्डिंग सुनी। उसने कहा कि उसे पूरा विश्वास है कि यह आवाज आराेपी अरविंदर सिंह की है जाे कनाडा में रहता है। राजीव ने कहा कि वाे 2013 से 2016 तक मंदिर में प्रधान रहा है। उस समय अरविंदर सिंह और उसके भाई गुरप्रताप सिंह द्वारा मंदिर पर कब्जा करने की काेशिश की थी।
![](https://theinternalnews.co/wp-content/uploads/2023/03/Lyall-20230313-WA0016.jpg)
Add Comment