NATIONAL NEWS

गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर:अवैध निर्माण गिराया गया, जयपुर के खातीपुरा इलाके में हुआ एक्शन

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गोगामेड़ी की हत्या के आरोपी के घर पर चला बुलडोजर:अवैध निर्माण गिराया गया, जयपुर के खातीपुरा इलाके में हुआ एक्शन

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपियों पर एक्शन शुरू हो गया है। हत्या में शामिल रहे शूटर रोहित सिंह राठौड़ के खातीपुरा स्थित मकान के अवैध निर्माण पर गुरुवार को बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान नगर निगम के अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंची थी।

दरअसल, नगर निगम ग्रेटर की विजिलेंस टीम को जानकारी मिली कि शूटर रोहित सिंह राठौड़ ने खातीपुरा इलाके में अवैध कब्जा कर रखा है। इस पर रोहित सिंह राठौड़ के खातीपुरा की सुंदरवन कॉलोनी में स्थित मकान के बाहर कार्रवाई की गई। रोहित ने खातीपुरा स्थित सुंदर नगर में प्लॉट संख्या 11 के बाहर सड़क पर अवैध निर्माण किया हुआ था। यहां बाउंड्री वॉल और कोठरी नुमा स्ट्रक्चर बना हुआ था।

आरोपी के घर के बाहर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

आरोपी के घर के बाहर बने अवैध निर्माण को तोड़ा गया।

पहले नोटिस जारी किया गया, फिर एक्शन लिया

शिकायत मिलने के बाद पहले नगर निगम की टीम ने मौके पर जांच की। जांच में अतिक्रमण पाए जाने पर नोटिस जारी करते हुए उसे हटाने के लिए समय दिया। नोटिस जारी करने के बाद गुरुवार दोपहर 2 बजे नगर निगम की टीम ने मौके पर पहुंचकर जेसीबी के जरिए बाउंड्री वॉल को तोड़ दिया। साथ ही बने स्ट्रक्चर और गार्डन को तोड़कर सड़क की जमीन खाली करवाई गई।

जेसीबी के जरिए बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया।

जेसीबी के जरिए बाउंड्री वॉल को तोड़ा गया।

शूटर की संपत्ति के बारे में अधिकारियों को जांच के लिए कहा था- दिनेश एमएन

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने बताया- गोगामेड़ी की हत्या करने वाले शूटर की संपत्ति के बारे में अधिकारियों को जांच के लिए कहा था। इसके बाद उसकी प्रोपर्टी की जांच की गई थी।

दरअसल, जयपुर में 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1:03 बजे 2 बदमाशों रोहित राठौड़ और नितिन फौजी ने श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोलियां मारकर हत्या कर दी थी। फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गया था। बदमाशों की फायरिंग में नवीन शेखावत की भी मौत हो गई थी। नवीन ही बदमाशों को गोगामेड़ी के घर ले गया था। बाद में अस्पताल में इलाज के दौरान अजीत की भी मौत हो गई थी। मामले में पुलिस ने कुल 7 बदमाशों को गिरफ्तार किया था। सभी अजमेर जेल में बंद हैं। वहीं, आरोपियों की मदद करने वाली युवती को भी गिरफ्तार किया गया था।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!