NATIONAL NEWS

गौ तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग:टायर फटने के बाद 10 किलोमीटर दौड़ाया कंटेनर; 2 गिरफ्तार, 25 गोवंश मुक्त कराए

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

गौ तस्करों ने की पुलिस पर फायरिंग:टायर फटने के बाद 10 किलोमीटर दौड़ाया कंटेनर; 2 गिरफ्तार, 25 गोवंश मुक्त कराए

DST टीम ने पकड़ा गौवंश से भरा कंटेनर। - Dainik Bhaskar

DST टीम ने पकड़ा गौवंश से भरा कंटेनर।

डीग जिले के नगर थाना इलाके में गौ तस्करों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। गौ तस्कर गोवंश लेकर हरियाणा की तरफ जा रहे जैसे ही पुलिस ने आरोपियों का पीछा किया तो, गौ तस्कर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। गनीमत यह रही कि, किसी पुलिसकर्मी के चोट नहीं आई। पुलिस ने पीछा कर 2 गौ तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही गोवंश से भरे कंटेनर को जब्त किया गया है। जिसमें 20 से 25 गोवंश हैं।

गिरफ्तार हुए दोनों गौतस्कर।

गिरफ्तार हुए दोनों गौतस्कर।

पुलिस पर की फायरिंग

घटना देर रात की है। DST टीम के प्रभारी सुल्तान सिंह ने बताया कि, कई दिनों से गौ तस्कर नगर से होकर गोवंश लेकर जा रहे थे। देर रात गौ तस्करों के बारे में मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद DST टीम ने गौ तस्करों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की, कुछ देर बाद एक कंटेनर पहाड़ी की तरफ जाता है दिखाई दिया। जैसे ही उसे रुकने का इशारा किया तो, कंटेनर के ड्राइवर ने अपना रास्ता बदल लिया और अलवर की तरफ निकल गया। DST टीम ने कंटेनर का पीछा किया। कंटेनर में बैठे लोगों ने पुलिस की गाड़ी के ऊपर फायर किया और कंटेनर को दौड़ाते रहे। पुलिस भी उनका लगातार पीछा करती रही।

टायर फटने के बाद भी गौ तस्कर कंटेनर को भगाते रहे।

टायर फटने के बाद भी गौ तस्कर कंटेनर को भगाते रहे।

रिम पर दौड़ाता रहा ड्राइवर

8 से 10 किलोमीटर पीछा करने के बाद कंटेनर का टायर फट गया, कंटेनर का ड्राइवर ट्रक को रिम पर दौड़ाता रहा। अलवर नगर रोड़ पर अचानक कंटेनर का पहिया गड्ढे में फंस गया। जिसके बाद DST टीम ने तुरन्त घेराबंदी कर कंटेनर में बैठे दो आरोपियों को पकड़ लिया। कंटेनर को चेक किया तो, उसमें 20 से 25 गोवंश भरे हुए थे। क्रेन की सहायता से कंटेनर को निकलवाया गया और सभी गोवंश को गौशाला भेजा गया।

कंटेनर में भरे गोवंश।

कंटेनर में भरे गोवंश।

गिरफ्तार हुए गौतस्कर असलम निवासी लाडमका थाना गोपालगढ़ और सलमान निवासी उटामडा हैं। आरोपियों से एक अवैध कट्टा भी जब्त किया गया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!