बीकानेर। 11 मई से स्कूलों में शुरू होंगे ग्रीष्मकालीन अवकाश , माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधित आदेश किए जारी , पहले 16 मई से शुरू होने थे ग्रीष्मकालीन अवकाश , लेकिन भीषण गर्मी के चलते 11 मई से अवकाश किए घोषित , प्रदेश के सभी राजकीय और गैर राजकीय स्कूलों पर आदेश होंगे लागू , स्टाफ और अन्य कार्मिक इस अवधि में कार्य करते रहेंगे

Add Comment