चलती ट्रेन में चढ़ती महिला का बैलेंस बिगड़ा,गेट पर लटकी:इंदौर- जोधपुर एक्सप्रेस में चढ़ रही थी पानी की बोतल लेकर, रेलवेकर्मियों ने संभाला

कोच के गेट पर हवा में झूलती महिला को संभालते रेल्वेकर्मी
चलती ट्रेन में चढ़ती महिला गिरते-गिरते बची। जल्दबाजी में वह कोच के गेट पर लटक गई। आरएपीएफ जवान ने दौड़कर महिला को संभाला और कोच में चढ़ाया।
घटना भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक की गुरुवार दोपहर की है। एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

ट्रेन से स्टेशन पर पानी लेने उतरी महिला।
इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस गुरुवार दोपहर भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर एक पर आई थी। इस दौरान मध्य प्रदेश के खंडवा निवासी तोशीबा कुरेशी पुत्री अब्दुल अजीज (30) एसी कोच से पानी की बोतल लेने के लिए उतरी।
ट्रेन ने सिग्नल दिया और प्लेटफार्म छोड़ने लगी। महिला दौड़ती हुई एक अन्य कोच के पास पहुंची और हाथ में बोतल लेकर कोच में चढ़ने की कोशिश की।
इस दौरान महिला का बैलेंस बिगड़ा और कोच के गेट पर लटक गई। महिला को गिरता देखकर आरपीएफ के जवान अरविंद कुमार और निरीक्षक महावीर प्रसाद दौड़े। दोनों ने महिला को संभाला और सुरक्षित ट्रेन में चढ़ाया।
Add Comment