चीन का फिलीपींस के जहाज पर वॉटर कैनन से वार:मिलिट्री बोट में रखा था सैनिकों का खाना; US बोला- खतरनाक हरकतें कर रहा ड्रैगन

तस्वीर में चीन के कोस्ट गार्ड का जहाज वॉटर कैनन से दूसरे जहाज पर पानी डाल रहा है। (ये विजुअल्स फिलीपींस ने साझा किए हैं।)
साउथा चाइना सी में चीन के कोस्टगार्ड ने फिलीपींस की मिलिट्री सप्लाई बोट पर वॉटर कैनन से वार कर दिया। अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक घटना शनिवार को हुई जब फिलीपींस की बोट अपनै सैनिकों के लिए खाना लेकर जा रही थी। अमेरिका ने चीन की इस हरकत को खतरनाक बताया है।
चीन ने अभी तक इन आरोपों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। दरअसल, चीन साउथ चाइना सी के लगभद पूरे हिस्से पर अपना दावा करता आ रहा है। फिलीपींस ने कहा है कि वो चीन की ऐसी हरकतों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। ये अंतरराष्ट्रीय कानूनों का उल्लंघन है। चीन ने अपनी हरकतों से बोट में मौजूद लोगों की सुरक्षा को खतरे में डाला है।

घटना में किसी के घायल होने के जानकारी नहीं है।
अमेरिका बोला- हम फिलीपींस के साथ
अमेरिका ने चीन की हरकत पर फिलीपींस का साथ देनी की बात कही है। अमेरिका ने कहा है कि चीन की तरफ से लगातार की जा रही ऐसी हरकतों से इलाके की सिक्योरिटी को खतरा है। अगर फिलीपींस के जहाजों, एयरक्राफ्ट या आर्मड फोर्सेस पर कोई हमला हुआ तो अमेरिका 1951 में हुई US-फिलीपींस डिफेंस ट्रीटी को लागू कर देगा।
हालांकि, अमेरिका का साउथ चाइना सी में कोई दावा नहीं है इसके बावजूद वो लगातार इलाके में चीन की हरकतों की आलोचना करता रहता है। हाल ही में अमेरिका ने फिलीपींस के साथ एक समझौता किया था। इसके तहत अमेरिका फिलीपींस के मिलिट्री कैंप्स का इस्तेमाल कर सकता है। चीन ने इस समझौते की कड़ी आलोचना की थी।
क्या है साउथ चाइना सी विवाद
साउथ चाइना सी का लगभग 35 लाख स्क्वेयर किलोमीटर का एरिया विवादित है।
– इस पर चीन, फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ताइवान और ब्रुनेई दावा करते रहे हैं।
– साउथ चाइना सी में तेल और गैस के बड़े भंडार दबे हुए हैं।
– अमेरिका के मुताबिक, इस इलाके में 213 अरब बैरल तेल और 900 ट्रिलियन क्यूबिक फीट नेचुरल गैस का भंडार है।
– वियतनाम इस इलाके में भारत को तेल खोजने की कोशिशों में शामिल होने का न्योता दे चुका है।
– इस समुद्री रास्ते से हर साल 7 ट्रिलियन डॉलर का बिजनेस होता है।
– चीन ने 2013 के आखिर में एक बड़ा प्रोजेक्ट चलाकर पानी में डूबे रीफ एरिया को आर्टिफिशियल आइलैंड में बदल दिया।
– अमेरिका और चीन एक-दूसरे पर इस क्षेत्र का ‘मिलिटराइजेशन’ (सैन्यीकरण) करने का आरोप लगाते रहे हैं।

तस्वीर में चीनी कोस्ट वेसल फिलीपींस के वेसल पर लेजर से निशाना साधाता देखा जा रहा है।
साउथ चाइना सी में चीन की दादागिरी नई नहीं
साउथ चाइना सी में फिलीपींस और चीन के बीच इस तरह का टकराव पहले भी कई बार हुआ है। फिलीपींस ने कहा था कि चीन ने एक लेजर लाइट से उनके वेसल को रोकने की कोशिश की। इससे फिलीपींस के जहाज में सवार चालक दल को दिखना बंद हो गया था।
फिलीपींस ने कहा था कि चीन ने ऐसा जानबूझ कर किया था। जो साउथ चाइना सी में उनके अधिकारों का उल्लंघन है।
साउथ चाइना सी के विवादित हिस्से में घूम रहे एक फिलीपींस कोस्ट गार्ड के प्लेन को चीन के रेडियो ऑपरेटर ने धमकी दी। रिपोर्ट्स के मुताबिक रेडियो ऑपरेटर ने 3500 फीट नीचे कोस्ट गार्ड के वेसल से अनाउंस करते हुए कहा- यहां से तुरंत निकल जाओ।
दरअसल, फिलीपींस के इस प्लेन में दुनिया भर के पत्रकार थे। जिन्हें साउथ चाइना सी के विवादित इलाके को दिखाने के लिए बुलाया गया था। जिस समय इसे निकल जाने की धमकी दी गई उसे दौरान ये प्लेन स्प्रैटली इलाके में उड़ रहा था।
Add Comment