छात्रों ने स्कूल पर जड़ा ताला:शिक्षकों के खाली पदों को भरने की मांग, बच्चों के भविष्य के साथ हो रहा है खिलवाड़

नोखा के मोरखाणा गांव में स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरखाणा में शिक्षकों की कमी के चलते गुस्साए छात्रों ने शुक्रवार को स्कूल के आगे प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्रामीणों व छात्रों ने जमकर प्रदर्शन किया व स्कूल के आगे ताला जड़ दिया। वहीं ग्रामीणों ने जिला शिक्षा अधिकारी को पत्र भेजकर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरखाणा में शिक्षकों के रिक्त पदों पर शिक्षक लगवाने की मांग की।
13 शिक्षकों के पद खाली
ग्रामीणों ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोरखाणा में कुल शिक्षकों के 26 पद स्वीकृत है। जिसमें से वर्तमान में विद्यालय में 13 पद पर शिक्षक कार्यरत है व 13 शिक्षकों के पद खाली है। जिसमें से प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य, व्याख्याता हिन्दी, इतिहास, द्वितीय श्रेणी अध्यापक हैड टीचर, द्वितीय अध्यापक हिन्दी, विज्ञान, संस्कृत, लेवल-2 में अंग्रेजी, हिन्दी व दो अन्य अध्यापकों के पद रिक्त है। इन रिक्त पद में 6 पद केवल पिछले दो महीनों में रिक्त हुए है। गणित की अध्यापिका जुलाई 22 से अवकाश पर ही विद्यालय स्टाफ की कमी के चलते परीक्षा परिणाम पिछले वर्षों की तुलना में खराब रह रहा है। ग्रामीणों ने बच्चों के भविष्य को देखते हुए शिक्षकों के पदों को भरने की मांग की।

उग्र प्रदर्शन करने की दी चेतावनी
पूर्व सरपंच शेरसिंह ने बताया कि स्कूल में दो-तीन दिन शिक्षक लगाए जाए, नहीं तो आंदोलन को उग्र किया जाएगा। गांव के सभी छात्र व ग्रामीण एकजुट है। जिला कलेक्टर व शिक्षा मंत्री से मांग है कि शिक्षा व्यवस्थाओं में सुधार करें।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व सरपंच शेरसिंह, भगवानसिंह, रूप सिंह, दुर्ग सिंह, गोपाल सिंह, छेलूसिंह, जेठूसिंह आदि उपस्थित रहे।

Add Comment