जंगल में फंदे पर लटका मिला नाबालिग का शव:शर्ट से पेड़ पर झूलता हुआ मिला; परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, मॉर्च्युरी के बाहर जुटे ग्रामीण
पेड़ से लटका शव , जांच करती पुलिस
जंगल में बकरियां चराने गए 14 साल के बालक की पेड़ पर लड़की लाश मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों ने सुसाइड से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। इसके बाद मॉर्च्युरी के बाहर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे हैं और प्रदर्शन कर आरोपियों को पकड़ने की मांग कर रहे हैं। मामला करेड़ा थाना क्षेत्र के अमाल्दा गांव का शनिवार देर रात का है।
मृतक जगदीश
गांव से 2 किमी दूर मिली लाश
अमाल्दा के रहने वाले राम सिंह का 14 साल का बेटा जगदीश शनिवार को बकरियां चलाने जंगल में गया था। शाम तक भी जब जगदीश लौटकर नहीं आया तो उसकी तलाश की गई। देर रात में जगदीश का शव गांव से करीब 2 किलोमीटर दूर जंगल में एक पेड़ से लटका मिला। जगदीश के गले में शर्ट से फंदा लगा था और वह एक पेड़ से बंधा था। परिजनों ने इसकी सूचना करेड़ा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को करेड़ा हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में भिजवाया है।
मॉर्च्युरी के बाहर इकट्ठा हुए ग्रामीण
परिजनों का कहना है कि जगदीश आत्महत्या नहीं कर सकता है, उसकी हत्या करने के बाद उसे पेड़ से लटकाया गया है। करेड़ा थाना प्रभारी सुनील बेड़ा का कहना है कि फिलहाल इस संबंध में परिजनों की ओर से कोई रिपोर्ट नहीं आई है लेकिन पुलिस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। फिलहाल बड़ी संख्या में ग्रामीण मॉर्च्युरी के बाहर इकट्ठा हुए हैं और हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए भीलवाड़ा करेड़ा स्टेट हाइवे पर जाम लगा दिया है । पुलिस लोगों से समझाईश में लगी है ।
Add Comment