जनसारी सिंधी समाज एवं सहयोगी संस्था द्वारा नवरात्रि के पावन अवसर पर समाज के मुक्ता प्रसाद स्थित भैरव थान में नौ दिवसीय डांडिया एवं गरबा महोत्सव दिनांक 15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर 2023 तक मनाया जा रहा है। इस अवसर पर प्रतिदिन समाज के सदस्य एवं आस पास रहने वाले अन्य भक्तगण भी इस उत्सव में शामिल होते है। 21अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।
जिसमें बेस्ट डांसर फीमेल, मेल, किड्स ,बेस्ट कपल एवं बेस्ट वेशभूषा के प्राइज रखे गए है। जिससे प्रोत्साहित हो कर अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागी इस महोत्सव में भाग ले रहे है। 21अक्टूबर के कार्यक्रम में लोकेश एवं कांता जेठवा, मास्टर शुभम, बेबी मीनल, श्रीमती मोनू जेठवा एवं भगवान दास रामचंदानी पुरस्कृत हुए।
संस्था के अध्यक्ष श्री ईश्वर लाल खत्री ने बताया कि कार्यक्रम के कुशल संचालन में सभी सदस्य मिलजुल कर एक सहयोग भावना से कार्यरत है। कार्यक्रम का समापन दिनांक 23 अक्टूबर को होगा जिसमे विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Add Comment