जमीन की पैमाइश के लिए 40 हजार की रिश्वत लेते पटवारी और दलाल गिरफ्तार
झालावाड़, कोटा। झालावाड़ एसीबी ने शुक्रवार को कोटा जिले के सांगोद तहसील के लटूरी के पटवारी धनवीर मीणा तथा उसके दलाल कन्हैयालाल को 40 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।
एसीबी के महानिदेशक बीएल सोनी ने बताया कि झालावाड़ इकाई को परिवादी ने शिकायत दी थी कि उसकी भूमि की पैमाईश करवाकर कब्जा दिलाने की ऐवज में पटवारी धनवीर मीणा ने 80 हजार रुपए की रिश्वत राशि की मांग कर परेशान किया जा रहा है। जिस पर कोटा रेंज के एसीबी के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में एसीबी झालावाड़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। इसके बाद ट्रैप की कार्रवाई की गई। पटवारी धनवीर मीणा निवासी हनवंडखेड़ा थाना बपावर कलां जिला कोटा को परिवादी से 40 हजार रुपए की घूस लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
दलाल ने गली में फेंक दी रिश्वत की रकम
पटवारी ने परिवादी से 40 हजार रुपए की रिश्वत की राशि लेकर अपने दलाल कन्हैयालाल को सौंप दी। दलाल कोटा जिले के बपावर के बुडनी का रहने वाला है। इस दौरान दलाल ने रकम की राशि पटवार भवन के पीछे की गली में फेंक दी। जहां से रिश्वत राशि बरामद की जा चुकी है। एसीबी ने पटवारी के साथ दलाल को भी गिरफ्तार किया है।एसीबी के अतिरिक्त महानिदेशक दिनेश एम.एन. के निर्देशन में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। एसीबी ने मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण दर्जकर अग्रिम अनुसंधान किया जाएगा।
जिला परिषद सदस्य को पकड़ा था
पिछले दिनों झालावाड़ एसीबी ने शनिवार को कोटा जिले के रामगंजमंडी क्षेत्र में शराब की दुकान चलाने की एवज में 10 हजार रुपए की घूस लेते हुए खैराबाद पंचायत समिति सदस्य और उसके दलाल एक पत्रकार को गिरफ्तार किया है।झालावाड़ एसीबी के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भवानीशंकर मीणा को परिवादी चेनसिंह निवासी सातलखेड़ी जिला कोटा ने इस संबंध में शिकायत की थी। एसीबी ने कोटा रेंज के पुलिस अधीक्षक आलोक श्रीवास्तव के सुपरविजन में ट्रैप की कार्रवाई की गई थी। जिस पर एसीबी ने खैराबाद पंचायत समिति के सदस्य नयन कुमार अखंड तथा रामगंजमंडी के पत्रकार आनन्द प्रजापत को शराब की दुकान निर्बाध रूप से चलाने देने की एवज में दस हजार रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा गिरफ्तार किया था।

Add Comment