NATIONAL NEWS

जयपुर::छात्राओं को अश्लील मैसेजेस भेजने वाला ‘अय्याश टीचर’ गिरफ्तार, स्क्रीनशॉट्स हुए थे वायरल

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


अशोक नगर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार (Surendra Kumar) ने बताया कि छात्रा के इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में सेंट जेवियर्स स्कूल के टीचर निखिल जोस निवासी स्वेज फार्म राम नगर विस्तार को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है.
Jaipur: राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर से एक अय्याश टीचर का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दरअसल, सेंट जेवियर स्कूल (St. Xavier’s School) के एनसीसी टीचर निखिल जोस ने इंस्टाग्राम के माध्यम से स्कूल की पास आउट छात्रा को अश्लील मैसेज किए, उन्हें शराब पार्टी और स्कूल के बाहर मिलने के लिए बुलाया.
बताया जा रहा है कि 10 से अधिक छात्राओं को आरोपी टीचर ने अश्लील मैसेज किए. जब स्कूल की छात्राएं काफी परेशान हो गई तो आरोपी टीचर को सबक सिखाने के लिए छात्रा एकजुट हुईं और सोशल मीडिया पर उसके खिलाफ कैंपेन शुरू किया. आरोपी टीचर के अश्लील मैसेज सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहे हैं.
अशोक नगर थानाधिकारी सुरेन्द्र कुमार (Surendra Kumar) ने बताया कि छात्रा के इंस्टाग्राम आईडी पर अश्लील मैसेज भेजने के आरोप में सेंट जेवियर्स स्कूल के टीचर निखिल जोस निवासी स्वेज फार्म राम नगर विस्तार को आईटी एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है. वहीं, आरोपी शिक्षक के मोबाइल से पुलिस को स्क्रीन शॉट भी मिले हैं.
ग्रुप से निकाले थे स्टूडेंट के नंबर
गिरफ्तारी के बाद श़िक्षक से पूछताछ में सामने आया कि उसकी आईडी से मैसेज भेजने की जानकारी उसे एक दिन पहले ही लगी थी. प्रारंभिक जांच में आरोपित निखिल जोस सी-स्कीम और भांकरोटा में एनसीसी श़िक्षक है. स्कूल में ऑनलाइन क्लास के लिए वॉट्सऐप ग्रुप बनाए गए थे. श़िक्षक ग्रुप से ही स्टूडेंट के नंबर लेकर प्राइवेट चैटिंग करने लगा. शुरुआत में स्टूडेंट ने रिस्पॉन्स नहीं दिया. श़िक्षक ने शराब पीने के लिए होटल में मिलने का ऑफर दिया. स्कूल की कई गर्ल्स स्टूडेंट्स को भी रात 10 बजे के आसपास अश्लील मैसेज भेजे. उन्हें स्कूल से बाहर होमवर्क के बहाने मिलने के लिए बुलाया.
स्टूडेंट्स ने वायरल किया वीडियो
स्कूल से पास आउट हो चुकी स्टूडेंट्स को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने श़िक्षक को सबक सिखाने के लिए ऑनलाइन कैंपेन चलाया. स्कूल के एक स्टूडेंट ने 27 मिनट 31 सेकेंड का एक वीडियो भी इंस्टाग्राम पर अपलोड किया था. इस वीडियो में दावा किया गया कि श़िक्षक निखिल जोस ने कई गर्ल स्टूडेंट्स के साथ अश्लील हरकत की है।

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!