NATIONAL NEWS

जयपुर के ज्वेलर को गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी:खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताकर 1 करोड़ मांगे, बोला- जेल से बोल रहा हूं

TIN NETWORK
TIN NETWORK
FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

जयपुर के ज्वेलर को गोगामेड़ी जैसा हाल करने की धमकी:खुद को लॉरेंस गैंग का मेंबर बताकर 1 करोड़ मांगे, बोला- जेल से बोल रहा हूं

जयपुर के एक ज्वेलर को लॉरेंस गैंग की ओर से धमकी देने का मामला सामने आया है। गैंग के बदमाश ने कॉल कर 1 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी है। धमकी दी है कि होशियारी की तो गोगामेड़ी जैसा हाल हो जाएगा। पीड़ित ज्वेलर ने मोबाइल नंबर के आधार पर विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया है। मामले की जांच SHO (विद्याधर नगर) दिलीप खदाव कर रहे हैं।

पुलिस ने बताया- सीकर रोड के रहने वाले 29 साल के ज्वेलर ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। शिकायत में बताया- वह जवाहरात का कारोबार करते हैं। सीकर रोड पर उसका ज्वेलरी शोरूम है। ज्वेलरी शोरूम के बिजनेस यूज के लिए एक ऑफिशियल नंबर भी है। ऑफिशियल मोबाइल नंबर शोरूम पर ही रहता है। 19 दिसंबर को सुबह 9:30 बजे शोरूम खुला। दोपहर करीब 11:30 बजे शोरूम पर बैठे थे। शोरूम के ऑफिशियल मोबाइल नंबर पर आए कॉल को कर्मचारी ने उठाया।

धमकी देकर मांगे 1 करोड़
कॉल करने वाले व्यक्ति ने कहा- मैं लॉरेंस विश्नोई गैंग का आदमी हूं। मेरा नाम अरविंद है। भरतपुर जेल से बोल रहा हूं। शाम तक 1 करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो। बताओ रुपए लेने के लिए बंदे को कहां भेजना है। ज्यादा होशियारी की तो गोगामड़ी जैसा हाल हो जाएगा। गोलियां चल जाएगी। खून-खराबा हो जाएगा।

फोन करने वाले ने आगे कहा- एक करोड़ रुपए का इंतजाम कर आज ही कर दो। धमकी मिलने के बाद डरे-सहमे ज्वेलर ने विद्याधर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले बदमाश की तलाश कर रही है।

लॉरेंस के नाम से पहले भी लोगों को मिल चुकी धमकी
इससे पहले सितंबर में भी लॉरेंस के नाम से एक युवती को धमकी भरा फोन किया गया था। कॉल करने वाले बदमाश ने धमकाया- तेरे मर्डर की 5 लाख रुपए सुपारी मिली है। पुलिस को बताया तो PG से उठा लूंगा। धमकी भरे कॉल की शिकायत पीड़िता ने शिवदासपुरा थाने में दर्ज करवाई थी। इससे पहले जयपुर के एक डॉक्टर से भी 50 लाख रुपए मांगने का मामला सामने आया था।

दो शूटर्स ने 5 दिसंबर को गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या की थी।

दो शूटर्स ने 5 दिसंबर को गोगामेड़ी की घर में घुसकर हत्या की थी।

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या से भी जुड़ा नाम
श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के मर्डर में भी लॉरेंस गैंग का नाम सामने आया था। हत्या के लिए लॉरेंस विश्नोई ने संपत नेहरा, संपत ने रोहित गोदारा और रोहित ने वीरेंद्र चारण को टास्क दिया। नेपाल में बैठे वीरेंद्र चारण ने रोहित राठौड़ और नितिन फौजी को सुपारी दी थी। इसके बाद 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1:03 बजे 2 बदमाशों ने गोगामेड़ी पर गोलियां चलाईं, फिर भाग निकले थे। गोगामेड़ी को मेट्रो मास हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। गोगामेड़ी के साथ घटना के दौरान मौजूद गार्ड अजीत सिंह गोली लगने से गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। बदमाशों की फायरिंग में नवीन शेखावत की भी मौत हो गई थी। नवीन ही बदमाशों को गोगामेड़ी के घर ले गया था।

ये भी पढ़ें

​​​​​​​जयपुर में बिजनेसमैन से मांगी 2 करोड़ की रंगदारी: फोन कर धमकाया- लॉरेंस गैंग से बोल रहा हूं, रुपए नहीं दिए तो तेरा एनकाउंटर कर देंगे

जयपुर में लॉरेंस विश्नोई गैंग की ओर से रंगदारी के लिए धमकी भरे कॉल आने रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बिजनेसमैन को लॉरेंस विश्नोई गैंग से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का धमकी भरा कॉल आया, जिसमें कहा कि रुपए नहीं दिए तो तेरा एनकाउंटर कर देंगे। पीड़ित बिजनेसमैन ने हरमाड़ा थाने में FIR दर्ज करवाई है।​​​​​​​ 

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare

About the author

THE INTERNAL NEWS

Add Comment

Click here to post a comment

error: Content is protected !!