जयपुर में इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड को लेकर झगड़ा, सरिए-डंडों से पीटा:मोबाइल पर एक-दूसरे से गाली-गलौज, दोस्तों संग मिलकर हमला किया
जयपुर में इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड के लिए दो लड़कों में झगड़ा हो गया। मोबाइल पर एक-दूसरे से गाली-गलौज तक हो गई। गुस्साएं एक लड़के ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया। बीच रोड पर सरिए-डंडे से मारपीट कर लहूलुहान हालत में देखकर भाग निकले। मुरलीपुरा थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।पुलिस ने बताया कि रोड नंबर-5 मुरलीपुरा निवासी दीपक सिंह (24) पर जानलेवा हमला हुआ। 14 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे उसके मोबाइल पर मोहित कुमावत का कॉल आया। गाली-गलौज कर उसने उसकी लॉकेशन पूछी। रोड नंबर-5 मुरलीपुरा स्थित सैलून पर होने का बताया। बाइक और स्कूटी पर 5-6 लड़के मोहित के साथ आए। बातचीत के दौरान एक लड़के ने पीछे से सरिए से सिर पर वार किया। लहूलुहान होकर रोड पर गिरने पर सरिए-डंडों से मारपीट की गई। लोगों के इकट्ठा होने पर हमलावर वहां से भाग निकले। रोड पर बेहोश पड़े दीपक को लोगों ने पास मौजूद प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर उसे इलाज के लिए SMS हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड को लेकर हुआ झगड़ा
पीड़ित दीपक ने बताया कि वह इंस्टाग्राम चलाता है। वह पिछले करीब 3 महीने से इंस्टाग्राम पर एक लड़की से बात कर रहा है। हरमाड़ा निवासी लड़की इससे पहले मोहित कुमावत नाम के लड़के से बात करती थी। मुझसे बात होने के बाद मोहित से बात करना कम कर दिया। इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड को दूर होते देखकर मोहित ने इंस्टाग्राम आईडी पर उससे कॉन्टैक्ट किया। इंस्टाग्राम गर्लफ्रेंड को लेकर दोनों में गाली-गलौज हो गई। पिछले एक महीने से आरोपी मोहित उसे जान से मारने की धमकी दे रहा था।
Add Comment