जयपुर में कार चोरी का लाइव :10 मिनट में लॉक खोला, फिर स्टार्ट कर ले गए कार; लोगों को शक भी नहीं हुआ
चित्रकूट नगर में रहने वाले IT एक्सपर्ट विवेक के घर के बाहर खड़ी कार को चोरी करते हुए।
जयपुर में बाइक सवार तीन बदमाश घर के बाहर खड़ी कार चोरी कर ले गए। मोर्निंग वॉक पर निकले लोगों के बीच महज 10 मिनट में वारदात को अंजाम दिया। बिल्डिंग के बाहर लगे CCTV फुटेज में बदमाशों की कार चोरी की करतूत कैद मिली। चित्रकूट थाने में पीड़ित ने कार चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस फुटेज के आधार पर कार चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि डॉक्टर्स कॉलोनी चित्रकूट नगर निवासी विवेक की कार चोरी हुई है। विवके IT एक्सपर्ट का काम करते है। चार अक्टूबर की रात को उन्होंने अपार्टमेंट के बाहर कार खड़ी की थी। सुबह करीब 5 बजे मोर्निंग वॉक पर निकले लोगों के बीच कार चोरी की गई। बाइक पर तीन बदमाश कार चोरी करने आए। रोड की दूसरी तरह बाइक पर दो बदमाश बैठे रहे। एक बदमाश कार का लॉक खोलने आया।

चित्रकूट नगर में रहने वाले IT एक्सपर्ट विवेक की कार का लॉक खोलकर इग्निशन प्वाइंट से स्टार्ट कर लिया।
लॉक खोलने के बाद दोबारा आकर ले गए कार
कार का लॉक खोलने के बाद बाइक पर बैठकर तीनों वापस चले गए। महज दो मिनट बाद चक्कर लगाकर वापस बाइक लेकर आए। पहले वाली जगह बाइक खड़ी कर दो बदमाश बैठे रहे। तीसरा बदमाश आया लोगों के बीच ही उसने कार को स्टार्ट कर लिया। महज 10 मिनट में कार चुराकर ले गए। बाइक सवार दोनों साथी भी कार के पीछे-पीछे रवाना हो गए।

मॉर्निंग वॉक करने निकले लोग कार के पास से गुजरते रहे। किसी को चोर पर शक नहीं हुआ।
CCTV फुटेज में कैद मिली करतूत
सुबह उठने पर IT एक्सपर्ट विवेक अपार्टमेंट के बाहर आए। कार संभालने पर गायब मिली। बिल्डिंग के बाहर लगे CCTV फुटेजों को खंगाला। फुटेजों में बाइक सवार तीनों चोरों की करतूत कैद मिली। कार चोरी की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस CCTV फुटेज में कैद चोरों की तलाश कर रही है।

एक बाइक पर सवार होकर आए थे तीनों बदमाश। एक ने गाड़ी का दरवाजा खोला। बाकी दोनों दूर खड़े नजर रखते रहे।

Add Comment