जयपुर में बिजनेस वुमन से छेड़छाड़:अश्लील वीडियो-फोटोज वायरल की धमकी, शारीरिक संबंध बनाने का डाल रहा दबाव
करणी विहार इलाके में युवती से छेड़छाड़ कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया। (डेमो पिक)
जयपुर में बिजनेस बुमन से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। तीन बच्चों का पिता अश्लील वीडियो-फोटोज को वायरल करने की धमकी दे रहा है। ब्लैकमेल कर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालकर परेशान कर रहा है। करणी विहार थाने में पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि गांधीपथ निवासी 21 साल की युवती ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। वह गांधी पथ पर ही बिजनेस करती है। जनवरी 2017 में वह 11वीं क्लास में पढ़ती थी। उसी स्कूल में आरोपी सुरेश मोटीवेशनल स्पीकर के पद पर था। आरोपी सुरेश कालवाड का रहने वाला है और तीन बच्चों का पिता है। स्कूल एज्यूकेशन के दौरान ही आरोपी सुरेश उससे लगातार कॉन्टैक्ट करने की कोशिश में रहता था। पढ़ाई के बाद एक ऑफिस में काम करने लगी। वहां आरोपी सुरेश शर्मा ने भी जॉइन कर लिया। संपर्क बनाने के लिए परेशान करने पर ऑफिस छोड़ दिया। जिसके बाद लगातार रास्ते में और कॉल कर अश्लील बात करने लगा और शारीरिक संबंध बनाने का दबाव डालता।
अश्लील वीडियो-फोटोज वायरल की दी धमकी
परेशान होकर घरवालों को आपबीती सुनाई। जनवरी 2022 में परिवारजनों ने सुरेश को समझाया तो झगड़ने और धमकाने लगा। कहा कि मेरे पास तुम्हारी लड़की के अश्लील वीडियो और फोटोज है। मेरे खिलाफ कोई कार्रवाई की तो वीडियो वायरल कर दूंगा। जिसके बाद वह गांधी पथ पर अपना बिजनेस करने लगी। जिसका एड्रेस भी पता कर वहां पहुंच गया। शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाकर परेशान करने लगा। परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

Add Comment