NATIONAL NEWS

जयपुर में ACB की बड़ी कार्रवाई, आयकर विभाग का कनिष्ठ अभियंता 1.50 लाख रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने यहां आयकर विभाग में प्रतिनियुक्ति पर कार्यरत एक कनिष्ठ अभियंता को मंगलवार को 1.50 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर किया. वहीं इस मामले में एक सह आरोपी कनिष्ठ अभियंता मौके से भाग गया. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी .
ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि आयकर विभाग जयपुर की मूल्यांकन शाखा कार्यालय में कनिष्ठ अभियंता पंकज कुमार चौधरी को परिवादी से रिश्वत की राशि लेते हुए गिरफ्तार किया गया है. एक बयान के अनुसार परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि आयकर विभाग की कार्रवाई में उसकी संपत्ति का वैल्यूएशन कम करने की एवज में आरोपी कनिष्ठ अभियंता पकंज कुमार व कनिष्ठ अभियंता दिव्य प्रकाश मीणा द्वारा पांच लाख रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है. परिवादी से बातचीत के बाद आरोपी तीन लाख रुपये रिश्वत के रूप में लेने पर सहमत हुए.
ब्यूरो की टीम ने शिकायत का सत्यापन मंगलवार को कार्रवाई करते हुए आरोपी पंकज कुमार को परिवादी से 1.50 लाख रुपये बतौर रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है. वहीं सह आरोपी दिव्य प्रकाश मीणा ब्यूरो की कार्रवाई की भनक लगने पर मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी के आवास व अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है.

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!