NATIONAL NEWS

जल्द ही पीबीएम में प्रसुताओं को मिलेगी यह सुविधा,विधायक जेठानंद एवं संभागीय आयुक्त सिंघवी ने किया भूमि पूजन

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare


बीकानेर में पीबीएम अस्पताल में एक दशक पहले किन्ही कारणों से तोड़े गये प्रसूताओं के लिए बने कॉटेजों को पुन: निर्माण करवाने का बीड़ा सींगी परिवार द्वारा उठाया गया है | सींगी परिवार द्वारा आज विधायक जेठानंद व्यास, संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी, पीबीएम अधीक्षक पी.के. सैनी एवं सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज अतिरिक्त प्राचार्य रेखा आचार्य की उपस्थिति में भूमि पूजन करवाया गया | भामाशाह सींगी परिवार ने बताया कि बीकानेर जिला उद्योग संघ अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया की प्रेरणा से पीबीएम अस्पताल में भर्ती गंभीर प्रसूताओं की समस्याओं को देखते हुए हमारे परिवार द्वारा 26 कॉटेज का निर्माण करवाकर राज्य सरकार को सुपुर्द कर दिए जायेंगे | विधायक जेठानंद व्यास ने सींगी परिवार की इस अनूठी सोच की सराहना करते हुए बताया कि प्रसूताओं के प्रति सींगी परिवार की यह सोच निश्चय ही ऐतिहासिक एवं सराहनीय है और अन्यों के लिए भी प्रेरणादायक है | संभागीय आयुक्त वंदना सिंघवी ने बताया कि सींगी परिवार का यह प्रकल्प महिला उत्थान के लिए समर्पित है और कॉटेज निर्माण हो जाने से निश्चय ही गंभीर प्रसूताओं को इससे राहत मिलेगी | पीबीएम अधीक्षक पी के सैनी ने बताया कि पीबीएम के जनाना अस्पताल का प्रतिदिन ओपीडी लगभग 500 का है साथ ही 70 से 80 डिलीवरी प्रतिदिन यहाँ होती है और कॉटेज निर्माण से प्रसूताओं को काफी राहत मिलेगी | इस अवसर पर प्रसूति विभागाध्यक्ष डॉ. स्वाति फलोदिया, डॉ. जितेन्द्र आचार्य, नारायण दास सींगी, श्रीराम सींगी, किसनलाल सींगी, गोरधन दास सींगी, गोपाल दास सींगी, रमेश सींगी, कैलास सींगी, रवि सींगी, राम गोपाल अग्रवाल, विनोद दम्माणी, सुरेश दम्माणी, योगेश सींगी, भरत मोहता, गोपी बल्लभ बागड़ी, पवन पचीसिया आदि उपस्थित हुए |

FacebookWhatsAppTelegramLinkedInXPrintCopy LinkGoogle TranslateGmailThreadsShare
error: Content is protected !!